पुलिसवाला बनकर दंपती के आभूषण उचक्कों ने उड़ा दिया. घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौराहे के पास हुई. मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में लगी है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के सोहबतियाबाग के रहने वाले शिवशंकर शुक्ला अपनी पत्नी विमला को बाइक से लेकर बेली अस्पताल की तरफ से घर जा रहे थे। वे महाराणा प्रताप चौराहे के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार दो लोग आए। शिवशंकर को रोका और खुद को पुलिसवाला बताते हुए लाइसेंस मांगा। इसके बाद कहा कि आगे लूट की कई घटनाएं हो गईं हैं। महिलाओं के आभूषण छीनकर बदमाश भाग रहे हैं। इसलिए आभूषणों को पर्स में रख लीजिए। विमला से कहा गया कि वे सोने के कड़े और अंगूठी को रूमाल में रख ले। दोनों ने कड़े और अंगूठी को रूमाल में रखकर बांध दिया। इसके बाद उसे पर्स में रखते हुए चले गए। घर पहुंचकर विमला ने रूमाल खोला तो उसमें लोहे का कड़ा और छोटे-छोटे पत्थर थे। यह देखकर उसने पति शिवशंकर को इसकी जानकारी दी और फिर सिविल लाइंस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर जेपी शाही का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

मंगलसूत्र छीनकर भाग निकलीं महिलाएं
नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी की रहने वाली अनीशा यादव पत्नी वीरेंद्र यादव की ससुराल बेली रोड पर है। वह मायके से ससुराल जाने के लिए टेंपो में सवार हुईं। जहां से वह बैठीं वहां से तीन और महिलाएं भी सवार हो गईं। सिविल लाइंस के मिश्रा भवन चौराहे पर तीनों टेंपो से उतरकर तेजी से निकल गईं। इसी बीच अचानक अनीशा की नजर अपने मंगलसूत्र पर गई तो वह गायब था। उन्होंने तीनों महिलाओं को खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Posted By: Inextlive