अतीक के बेटों का बयान लेगी पुलिस
प्रयागराज ब्यूरो । खुल्दाबाद थाने में दर्ज पांच करोड़ रंगदारी के मामले में पुलिस अब अतीक के दो बेटों का बयान लेगी। मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करनी है। ऐसे में अब अतीक के दोनों बेटों का बयान लिया जाएगा। मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
बिल्डर ने दर्ज कराया है केस
चकिया निवासी बिल्डर मो.मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज कराया है कि देवघाट झलवा में उसकी पंद्रह करोड़ की जमीन है। जिसे अतीक के बेटे उमर और अली के नाम रजिस्ट्री करने के लिए उस पर दबाव बनाया गया। जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर उससे पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई। रंगदारी वसूलने के लिए उमर और अली ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मो.मुस्लिम की तहरीर पर अतीक के तीन बेटों उमर, अली, नसरत, आसाद कालिया, अजय खुराना और एहतेशाम करीम के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है।
दो गिरफ्तार, दो पहले से हैं जेल में
मामले में नामजद सात आरोपियों में अतीक के दो बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं। उमर लखनऊ जेल में है। जबकि अली नैनी जेल में। इन दोनों के अलावा आसाद कालिया और नसरत को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अजय खुराना और एहतेशाम करीम दोनों की तलाश की जा रही है।
खुल्दाबाद पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद उमर और नैनी जेल में बंद अली से पूछताछ के लिए रिमांड बनवाया है। दोनों से जल्द ही जेल में पुलिस टीम बयान दर्ज करेगी।
केस में अतीक के दो बेटे भी नामजद हैं। दोनों जेल में हैं। दोनों से बयान लेने के लिए रिमांड बनवाया गया है। जल्द ही पुलिस की टीम दोनों से जेल में बयान दर्ज करेगी।
नीतू, प्रभारी निरीक्षक (आईपीएस)