शहर से गांव तक पुलिस के जवान स्कूलों में छात्रों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्हें वह हर बेसिक जानकारी दी जा रही है जो ड्राइविंग के वक्त सुरक्षा के लिहाज से काम आते हैं. स्कूलों में ट्रैफिक रूल्स पाठ पढ़ाने के लिए विभाग अभियान चला रखा है. थानावार इसके लिए बाकायदे जवानों की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं. स्कूलों के छात्रों को सबसे ज्यादा हेलमेट का प्रयोग करने व ओवर स्पीड से बचने के फायदे बताए जा रहे हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले भर में इन दिनों यातायात माह चल रहा है। शहर से गांव तक सख्ती के साथ सिविल व ट्रैफिक पुलिस के जवान चेकिंग में लगे हुए हैं। सुबह और शाम वाहनों के चेकिंग में सड़कों पर सख्ती दिखाई देने लगती है। ये वह टाइम है जब छात्र स्कूल तो लोग काम धंधे के लिए निकलते हैं। ज्यादातर छात्र बगैर हेलमेट ओवर स्पीड में बाइक को ड्राइव करते नजर आते हैं। ड्राइविंग में छात्रों की इस कंडीशन को देखते हुए अफसरों ने स्कूलों में ट्रैफिक रूल्स क्लास चलाने का निर्णय लिया। इस निर्णय पर अमल करने के लिए सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं। थाना पुलिस अब स्कूल- स्कूल जाकर छात्र व छात्राओं को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ा रही है। स्कूलों में विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल्स का ज्ञान देने के लिए बाकायदे थाना प्रभारी जवानों की ड्यूटी लगा रहे हैं। स्कूल के कितने विद्यार्थी ट्रैफिक रूल्स की जानकारी रखते हैं। यह जानने के लिए क्लास लेने पहुंचे पुलिस के जवाब छात्र और छात्राओं से सवाल भी पूछ रहे हैं।

दे रहे हैं इस तरह की जानकारियां
स्कूलों में पहुंचे पुलिस के जवान छात्रों को सबसे पहले स्पीड कंट्रोल के फायदों की जानकारी देते हैं। साथ ही धीमी गति से होने वाले फायदे भी बताए जा रहे हैं
ड्राइविंग के वक्त इंडीकेटर के प्रयोग को जरूरी व इसके नियम एवं होने वाले फायदे के बारे में भी उन्हीं पुलिस बता रही रही है।
चौराहों पर रेड सिग्नल व उसका पालन करने के फायदे एवं तरीके भी विद्यार्थियों को बताए जा रहे हैं, रेड सिग्नल पर जेब्रा लाइन क्रास करने की सलाह भी दे रहे
पुलिस स्कूलों में छात्रों को यह भी बता रही कि वह गाड़ी चलाते समय सामने चल रही गाड़ी से डिस्टेंस बनाकर रखें व मोड़ पर उसके इंडीकेटर को देखे
रांग साइड नहीं चलने व टर्न होने के पहले गाड़ी धीमी करके जिधर मुडऩा हो हाथ जरूर दें, ताकि पीछे आ रहे चालक को गाड़ी धीमी करने का मौका मिल सके
रूल्स तोडऩे पर चालान और उसे जमा जमा करने की प्रक्रिया से भी पुलिस विद्यार्थियों को करा रही है अवगत

छात्र व छात्राओं को ट्रैफिक रूल्स की बेसिक जानकारी दे दी जाय। इस पर काम किया जा रहा है। जब उन्हें रूल्स और उसके फायदे एवं नुकसान के बारे में मालूम होगा तभी वह इसका पालन भी करेंगे। एसएसपी के निर्देश पर सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं हर थानों की पुलिस द्वारा स्कूलों में यह जानकारियों विद्यार्थियों को दी जा रही हैं।
अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive