मतदान केंद्र पहुंचे शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की भी पुलिस ने की मददपुलिस के इस हेल्पिंग नेचर को देख कतार में रहे लोगों द्वारा की गई सराहनाविधान सभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर अफसरों द्वारा तैयार किया गया चक्रव्यूह कारगर साबित हुआ. रविवार को मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों का मानवीय चेहरा नजर आया. मतदान के लिए पहुंचे शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्गों की जवानों द्वारा बढ़चढ़ कर मदद की गई. इस काम में महिला पुलिस कर्मी भी पीछे नहीं रहीं. सुरक्षा ड्यूटी में रहे जवानों के इस हेल्पिंग नेचर की लोगों द्वारा खूब तारीफ की गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए तमाम वृद्ध और शारीरिक रूप से अक्षम लोग भी पहुंचे। जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके बुजुर्गों में मतदान का यह जज्बा काबिले तारीफ रहा। किसी तरह मतदान केंद्र पर पहुंचे ऐसे वोटरों को देख सुरक्षा ड्यूटी में रहे पुलिस के जवानों का दिल पसीज गया। ऐसे लोगों को सम्मान पूर्वक पकड़कर पुलिस के जवान बूथ गेट तक ले गए। मतदान बाद उन्हें पकड़कर वही पुलिस कर्मी बाहर सड़ पर खड़े उनके परिजनों तक पहुंचाया गया। पुलिस के जवानों द्वारा किए गए इस काम की मतदान केंद्रों पर लोग सराहना करते रहे।

ब्रीफिंग के वक्त ही सभी को यह निर्देश दिए गए थे कि आने वाले बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम वोटरों की मदद की जाय। उनसे पुलिस प्रेम पूर्वक बात करने की भी हिदायत दी गई थी।प्रेम प्रकाश, एडीजी

Posted By: Inextlive