जंगल में पेड़ से बंधी रस्सी के सहारे बंधी मिली तीन दिन से लापता महिला की बॉडीगुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी की बात साबित बता रही है कोरांव पुलिस तीन दिन से लापता रामलली 50 की बॉडी पेड़ से बंधी रस्सी के सहारे लटक रही थी. उसके परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है. गुरुवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस महिला द्वारा सुसाइड बता रही है.


प्रयागराज ब्यूरो । रामलली कोरांव थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी स्व। रामयश की पत्नी थी। बीमारी के चलते उसके पति की कुछ वर्षों पूर्व मौत हो गई। वह दो बेटे व एक बेटी के सहारे जीवन यापन करने लगी। उसका मायका थानाक्षेत्र के जमुआ धूस गांव में है। बहन की मौत सुनकर वह पहुंचे लवकुश द्वारा हत्या की आशंका जताई गई। कहा कि राममली की बॉडी पर चोट के निशान थे। उसकी आंख और चेहरे से लेकर पैर तक पर जख्म थे। कोरांव पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। गुरुवार को उसकी बॉडी का वीडियो रिकार्डिंग के साथ पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम बाद पुलिस द्वारा कहा गया कि रिपोर्ट में सुसाइड की बात सामने आई है। महिला खुद फांसी लगाकर सुसाइड की थी। बॉडी तीन दिन की हो गई थी इस लिए सड़ गई है। जिससे परिवार चोट होने की बात कह रहा है। उधर मृतका के भाई लवकुश का कहना है कि बहन राम लली पेड़ पर नहीं चढ़ पाती थी। फिर इतने ऊपर पेड़ पर चढ़कर वे रस्सी बांधकर सुसाइड कैसे कर सकती है। उसके पास सुसाइड की कोई वह नहीं थी। क्योंकि दोनो बेटे जवान और शादी शुदा हैं। बेटी की भी शादी हो गई है और व ससुराल में रहती है। बेटों के साथ वह आराम से जीवन बसर कर रही थी।

महिला द्वारा खुद फांसी लगाकर सुसाइड किया गया है। परिवार द्वारा जताई जा रही आशंका गलत है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड की बात सामने आई है।धीरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोरांव

Posted By: Inextlive