पुलिस ने बताया, हम हैं आपकी सुरक्षा में
प्रयागराज (ब्यूरो)। हम आपके साथ हैं। हम आपकी सुरक्षा में हैं। ये संदेश महिला सिपाहियों ने दिया। महिला सिपाहियों ने पुलिस लाइन से रैली निकाली। शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों से होते हुए रैली जिला पंचायत सभागार वापस लौटी।
जिले में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज फोर शुरू है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और लड़कियों को आश्वस्त किया जा रहा है कि वह हर जगह सुरक्षित हैं। उन्हें कहीं भी अगर कोई समस्या होती है तो पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। महिला हेल्प लाइन पर फोन कर पुलिस से सुरक्षा मांगी जा सकती है। इस संदेश को महिलाओं और लड़कियों तक पहुंचाने के लिए पुलिस लाइन से रैली निकाली गई। रैली में महिला सिपाहियों की टीम शामिल रही। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाई। स्कूटी से रैली में निकलीं महिला सिपाहियों की टीम लक्ष्मी चौराहा, बैंकरोड चौराहा, बालसन चौराहा, चंद्रशेखर आजाद पार्क से होते हुए सुभाष चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए जिला पंचायत सभागार पहुंची। इस दौरान राजकीय इंटर कालेज कटरा की छात्राओं ने पैदल जुलूस निकाला। जोकि पुलिस लाइन से शुरू होकर जिला पंचायत सभागार में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर, सीडीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।