आयशा के सरेंडर में पुलिस रिपोर्ट बनी रोड़ा
प्रयागराज (ब्यूरो)।उमेश पाल मर्डर में नामजद बमबाज और शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने वाली माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी कोर्ट में सरेंडर अर्जी दे रखी है। उसकी अर्जी पर कोर्ट के द्वारा पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट आज तक नहीं दी गई। लिहाजा पुलिस रिपोर्ट के अभाव में कोर्ट को एक बार फिर सुनवाई के लिए 12 मई की डेट मुकर्रर करना पड़ा।
घर पर शूटर को दी थी पनाह
आईएस 227 गैंग के सरगना रहे अतीक अहमद की बहन शाइस्ता नूरी भी भाई के गुर्गों को संरक्षित करने का काम करती थी। यहां 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या में शामिल रहा शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम भाग कर शाइस्ता नूरी के घर मेरठ पहुंचा था। घर पहुंचे शूटर गुड्डू की आयशा और उसके पति डॉ। अखलाख अहमद ने भरपूर मेहमाननवाजी किया था। कुछ दिनों तक पुलिस से बचने के लिए वह उसी के घर में पनाह लिए रहा। सब कुछ जानते हुए भी नूरी और खान सौलत हनीफ शूटर गुड््डू के स्वागत में लगा रहा। मेरठ में शूटर के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। उमेश पाल मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस आयशा के पति डॉ। अखलाख को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज दी है। भागी-भागी फिर रही आयशा नूरी के द्वारा सरेंड के लिए अर्जी कोर्ट में डलवाई गई। सुनवाई के लिए अदालत द्वारा मांगी गई रिपोर्ट धूमनगंज पुलिस आज तक नहीं दे सकी। जिसकी वजह से उसके सरेंडर अर्जी मामले में कोर्ट को डेट पर डेट लगानी पड़ रही है। बुधवार को एक बार फिर अदालत के जरिए इस मामले में सुनवाई के लिए 12 मई की डेट नियत की गई है।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फैजदारी