संगम नगरी लगने वाले माघ मेला की तैयारी तेज हो गई है. गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने माघ मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया. अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश आईजी डा. राकेश सिंह डीएम संजय खत्री और एसएसपी शैलेश पांडेय ने आगामी माघ-मेला 2022-23 हेतु पवित्र संगम स्थल पर वैदिक रीतिरिवाज व मंत्रोच्चार के साथ भूमि-पूजन कर कार्य की शुरुआत की. आला अफसरों समेत सभी ने मां गंगा से माघ मेले में शांति व्यवस्था और सकुशल मेला संपन्न होने की कामना की.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भूमि पूजन के साथ ही माघ मेला पुलिस लाइन, थाने-चौकियों के साथ फायर स्टेशन समेत अन्य अस्थाई निर्माण शुरू हो जाएंगे। करीब एक घंटे तक चले पूजन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षित, सकुशल और निर्विध्न मेले की कामना की। बता दें कि मेले के लिए यह कदम बढ़ाने वाला पुलिस पहला विभाग है। अब मेले में तैनाती के लिए पुलिसकर्मियों की भी सूची तैयार की जाने लगी है। मेले में पीपा पुल बनाने के साथ ही चकर्ड प्लेट बिछाकर रास्ता बनाने के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। ठेकेदारों की स्ट्राइक के चलते यह कार्य जोर नहीं पकड़ पाया है लेकिन पीडब्लूडी को भरोसा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान खोज लिया जायेगा और काम शुरू हो जायेगा।

Posted By: Inextlive