पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित प्रेमचंद्र मौर्य को झूंसी पुलिस ने शनिवार सुबह घर से दबोच लिया. वह कहीं जाने की प्लानिंग में कपड़े आदि लेने के लिए घर आया हुआ था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची उसके घर जा रही थी. गांव के बाहर चौराहे के पास वह पुलिस को मिल गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इसकी पिछले कई दिनों से तलाश थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)।पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित प्रेमचंद्र मौर्य को झूंसी पुलिस ने शनिवार सुबह घर से दबोच लिया। वह कहीं जाने की प्लानिंग में कपड़े आदि लेने के लिए घर आया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची उसके घर जा रही थी। गांव के बाहर चौराहे के पास वह पुलिस को मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसकी पिछले कई दिनों से तलाश थी।दिल्ली में कांस्टेबल है वादी
जौनपुर के मछलीशहर स्थित पहाड़पुर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया कि था कि वह दिल्ली प्रवर्तन विभाग में हेड कांस्टेबल है। बहन सुमन मौर्य की शादी 2011 में प्रेमचंद्र मौर्य निवासी सलामतपुर महाराजगंज जिला जौनपुर हाल पता कृष्णा गली अहिराना टोला नई झूंसी से हुई थी। बताया कि 14 सितंबर को उसे रिश्तेदारों से बहन के मौत की खबर मिली। मालूम चलते ही वह दिल्ली से घर पहुंचा। यहां आने के बाद पता चला कि बहन की बॉडी का सभी अंतिम संस्कार कर चुके हैं। आरोप लगाया कि बहन की हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने के उद्देश्य से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि मायके वालों को खबर तक नहीं दी गई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। शनिवार सुबह पुलिस को मालूम चला कि वह कपड़े लेने के लिए घर आया हुआ है। वह कहीं बाहर जाने के प्लान में है। सूचना पर पुलिस ने उसे पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी अभियुक्त के खिलाफ उसके साले द्वारा केस दर्ज करवाया गया था। आज सूचना मिली थी कि वह कहीं भागने के फिराक में है। गांव के पास से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शमशेर बहादुर सिंहप्रभारी निरीक्षक झूंसी

Posted By: Inextlive