दारागंज बक्सी खुर्द स्थित आवास पहुंची पुलिस बारीकी से की घटना स्थल का निरीक्षण दारागंज के बक्सी खुर्द में हुई सलमा सिद्दीकी मर्डर केस की जड़ तलाशने में पुलिस जुट गई है. गुरुवार को कातिल का सुराग खोजने के लिए पुलिस द्वारा एक बार फिर मौके का मुआयना किया गया. इस बीच कुछ लोकल लोगों से पूछताछ के जरिए जानकारी जुटाने की कोशिश की गई. कातिल तक पहुंचने का रास्ता खोज रही पुलिस उस वक्त आसपास एक्टिव मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस कर रही है. माना जा रहा कि कातिल बाहरी रहेंगे और मोबाइल रहा होगा तो लोकेशन जरूर मिल जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बक्सीखुद में दिनदहाड़े बुधवार को सलमा सिद्दीकी की घर के अंदर हत्या हुई थी। कातिल के जरिए उसके सिर पर चाकू से कई वार करके वारदात को अंजाम दिया गया था। उसके ई-रिक्शा के चालकों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। इसके लिए चालकों की डिटेल पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है। तीसरे दिन मृतका के मोहल्ले और उसके घर के आसपास करीब घंटे भर गहनता से छानबीन की। इस बीच यह पता पता लगाने की कोशिश की गई कि कातिल किन-किन रास्तों से उस गली में पहुंचे कर उसके घर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। दारागंज पुलिस के द्वारा मोहल्ले में कई लोगों से भी पूछताछ की गई। बताते हैं कि इस बीच उसके घर आने जाने वाले बाहरी लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा ठोस क्लू हाथ नहीं लगा जिसके जरिए वह कातिल तक पहुंच सके।

अभी कत्ल के कारण और कातिलों का पता लगाया जा रहा है। घटना स्थल के आसपास दोबारा चेकिंग की गई है। अभी कातिल के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पूछताछ के जरिए पता लगाने की कोशिश जारी है।वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक दारागंज

Posted By: Inextlive