पुलिस लाइंस में शनिवार रात बड़ी घटना होते-होते बच गई. एक पुरानी बिल्डिंग के छत का एक पत्थर गिरने से हेड कांस्टेबल विनय सिंह की बहू और पोती जख्मी हो गई. खबर सुनते ही आरआई सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि नार्मल चोट होने के नाते दोनों इलाज बाद खतरे से बाहर बताई गईं. घटना के बाद उसके आवास की रिपयेरिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बलिया निवासी विनय कुमार सिंह पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। पुलिस लाइंस में परिवार संग वह टाइप-1, 05 कमरे में रहते हैं। इन दिनों उसकी ड्यूटी हाईकोर्ट वीआईपी सुरक्षा में है। एक लाइन से बने यह आवास वर्षों पुराने हैं। इन आवासों की छत लकड़ी की बल्ली और पत्थर की चटिया से बनी हुई है। बिल्डिंग पुरानी होने के नाते छत काफी कमजोर थी। बताते हैं कि विनय की बहू मिक्की व 22 दिन की पोती इस आवास के कमरे में सो रही थी। इस बीच छत की एक चटिया भरभराकर गिर पड़ी। गनीमत यह थी कि बच्ची व बहू के ऊपर चटिया सीधे नहीं गिरी। यदि ऐसा होता तो एक बड़ी घटना का होना तय था। फिर भी चटिया के साथ प्लास्टर आदि गिरने से मिक्की व उसकी मासूम बेटी जख्मी हो गई। खबर सुनते ही आरआई और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वह तत्काल दोनों को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। इलाज बाद दोनों खतरे से बाहर बताई गईं। आरआई ने कहा कि छत का प्लास्टर गिरा गिरने से महिला को को मामूली चोटें आई हैं। बच्ची पूरी तरह सेफ है।

Posted By: Inextlive