घटना होने पर तुरंत पुलिस को कीजिए सूचित बनाइए वीडियो पुलिस से कीजिए शेयरसंवेदनशील स्थानों पर रहेगी विशेष चौकसी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। 78 वां स्वतंत्रता दिवस आज धूमधाम से मनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए जिले भर में पुलिस फोर्स को एक्टिव किया गया है, मगर आज आप भी एक्टिव रहिए। यदि कहीं कोई अराजकता होती है तो फिर पुलिस का सहयोग कीजिए। तुरंत पुलिस को 112 डायल करके सूचना दीजिए। साथ ही वीडियो बनाइए। ताकि पुलिस अराजकतत्वों की पहचान कर सके। अराजकतत्वों से डरने की जरुरत नहीं है, पुलिस आपके साथ है।

जगह जगह होगा झंडा रोहण
शहर से लेकर ग्रामीण एरिया में आज जगह जगह झंडा रोहण होगा। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, मोहल्लों और पार्कों में हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में किसी अराजकता से इंकार नहीं किया जा सकता है। मगर अराजकतत्वों से डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस फोर्स टाइट है और आप भी एक्टिव रहिए।

घटना होने पर क्या करें
घटना होने पर तुरंत 112 डॉयल को सूचित करें।
स्थानीय थाने या चौकी को सूचना दें।
अराजकता कर रहे लोगों की वीडियो बनाएं।
पुलिस को अराजकता करने वालों का नाम बताएं।


55 सौ कांस्टेबिल सुरक्षा में तैनात
12 सौ दरोगा सुरक्षा मेंं तैनात
280 इंस्पेक्टर सुरक्षा में तैनात


संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर
शहर से लेकर ग्रामीण एरिया में स्वतंत्रता दिवस पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। स्थानीय लोगों को ताकीद किया गया है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न करें। अप्रिय स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करें।


स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में फोर्स एक्टिव है। अगर कहीं कोई अराजकता होती है तो स्थानीय लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का सहयोग करें। पुलिस पब्लिक के साथ है। अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुष्कर वर्मा, एसीपी पुलिस लाइन

Posted By: Inextlive