कटरा में रविवार रात हुई बमबाजी और फायरिंग के मामले में कर्नलगंज पुलिस एक अदद तहरीर के लिए तरस गई. घटना को हुए करीब चौबीस घंटे का वक्त बीत गया और पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली.

प्रयागराज ब्यूरो । जबकि घटना वाली रात बम के धमाके व गोलियों की आवाज से मोहल्ला हिल गया था। कार और बाइक से फिल्मी अंदाज में पहुंचे युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। ऐसी स्थिति में घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई के बजाय पुलिस भी खामोश बैठ गई है। घटना की जानकारी पूरे मोहल्ले को है, खुद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। फिर भी कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।

फिल्मी अंदाज में पहुंचे थे बमबाज
घटना के बाद कर्नलगंज पुलिस द्वारा बताया गया था कि कटरा जीजीआईसी के बगल रहने वाले ठेकेदार इरशाद का बेटा तौकीर बीएचएस में इंटर का छात्र है। रविवार शाम तौकीर व उसकी क्लास के छात्र सिविल लाइंस एक होटल में फेयरवेल पार्टी किए थे। इस प्रोग्राम में गॉडफादर और मोस्ट पापुलर अवार्ड भी रखा गया था। तौकीर को मिले गॉडफादर अवार्ड को लेकर विवाद हो गया था। घटना के बाद रात में कार और बाइक से कुछ युवक छात्र तौकीर के घर कटरा पहुंचे थे। पुलिस को मिली खबर में बमबाजी और फायरिंग की बात बताई गई थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो तौकीर के घर के पास मोहल्ले के लोगों की भीड़ लगी थी। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग गए थे। रात में मामला शांत होने के बाद पुलिस तहरीर का इंतजार करने लगी। सोमवार को पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना के सम्बंध में कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस देर रात तक इस घटना में एक अदद तहरीर के लिए तरसती रही। किसी ने तहरीर दी नहीं लिहाजा मौके पर जाने के बावजूद पुलिस कार्रवाई के बजाय खामोश बैठ गई।


रात में घटना की सूचना मिली थी पर इस प्रकरण में किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई। यदि कोई तहरीर देगा तो केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
राम मनोहर राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive