पहले महिलाएं थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पाती थी पर अब परिवर्तन हो चुका है. महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना चाहिए. जो माहिलाएं थाने में अपनी शिकायत लेकर जाती है उनसे महिला पुलिस कर्मी अच्छे से बात करती हैं और उनकी समस्या का समाधान भी अच्छे से हो जाता है.उक्त बातें आइजी प्रयागराज रेंज डा. राकेश ङ्क्षसह ने सीएमपी डिग्री कालेज में मिशन-शक्ति: सम्भावना तथा चुनौतियांÓ विषय पर हुई संगोष्ठी में कहीं. संगोष्ठी सीएमपी के अनुशासन अधिकारी कार्यालय और भारतीय भ्रष्टाचार-विरोधी समिति द्वारा कराई गई थी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मुख्य अतिथि आइजी प्रयागराज डा। राकेश ङ्क्षसह और विशिष्ट अतिथि एसएसपी शैलेश पांडेय ने किया। संयोजक चीफ प्राक्टर डा। अर्चना त्रिपाठी ने कहा मिशन शक्ति का उद्देश्य महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और महिला कौशल क्षमता का विकास कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। चौधरी जितेंद्र नाथ ङ्क्षसह ने कहा कि सीएमपी में 70 प्रतिशत महिला शिक्षिकाएं हैं और अब सीएमपी कालेज महिला छात्रावास की स्थापना करने जा रहा है। विशिष्ट अतिथि एसएसपी प्रयागराज शैलेश पांडेय ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य था महिला सुरक्षा और हम सब महिलाओं की सुरक्षा हेतु कृत संकल्प हैं। भाषण, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक जागरूकता पर कार्यशाला भी आयोजित की गई। संचालन डा। प्रियासोनी खरे ने किया। डा। सरोज ङ्क्षसह, डा। वंदना माथुर, डा। हेमलता पंत उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive