पुलिस चुनाव ड्यूटी में क्या व्यस्त हुई शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई. शहर के पॉश इलाके म्योहाल और आसपास एरिया में इन दिनों चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कुछ दिनों में म्योहाल पर चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. निर्धाणाधीन एक हॉस्पिटल में हुई चोरी के बाद पिछले घटनाएं भी बेनकाब हो गई हैं. थानों में बची हुई फोर्स के रात्रि और नियमित गश्त नहीं करने से चोरों के हौसले और भी बुलंद हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। राजापुर एरिया निवासी डॉ। अशोक त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता सर्जरी हैं। इन दिनों वह म्योहाल चौराहे पर निजी हॉस्पिटल में निर्माण करवा रहे हैं। उनके इस निर्माणाधीन हॉस्पिटल में चोरों द्वारा इधर हफ्ते भर में दो बार चोरी की गई। इसके पूर्व चोर हजारों रुपये के कीमत की सरिया उठा ले गए थे। इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले छत पर बिछाई गई एसी की पाइप भी चोर चुरा ले गए। डॉक्टर द्वारा इस बात की तहरीर सिविल लाइंस थाने में दी गई है। उन्होंने बताया है कि इसके आरए टॉवर से चोर जनरेटर तक चुरा ले गए हैं। चौराहे के कार्नर पर स्थित डोमिनोज और बीकानेर स्वीट्स में भी चोरी हुई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस यहां सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हो रही। जबकि म्योहाल चौराहे पर खुद प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।

निर्माणाधीन हॉस्पिटल में हुई चोरी का मामला संज्ञान में है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive