टैगोर टाउन के एक्सईएन मनोज अग्रवाल की पिटाई के मामले में भले ही भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पर एफआइआर दर्ज हो गई हो लेकिन मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक्सईएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से काफी विद्युत कर्मचारी आक्रोशित है. इसी को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की रविवार को हाइडिल कालोनी में बैठक हुई. इसमें हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बैठक के दौरान तमाम कर्मचारियों ने विद्युत विभाग की ओर से चलाये रहे अभियान के दौरान विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की और एक्सईएन के खिलाफ दर्ज एफआईआर कैंसिल किये जाने को लेकर आवाज उठाई गई। चेतावनी दी गई कि एक्सईएन के खिलाफ कोई भी उत्पीडऩात्मक कार्रवाई हुई तो बिना किसी सूचना के बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। अपराह्न तीन बजे हाइडिल कालोनी में हुई बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है, इसलिए वह हड़ताल को वापस ले रहे हैं। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार को इस संबंध में पत्र देते हुए यह भी कहा गया कि घटना के बाद से एक्सईएन मनोज अग्रवाल खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए उनको सरकारी सुरक्षा कर्मी मुहैया कराया जाना चाहिए।

2.50 लाख का बनाया एसेसमेंट
मेंहदौरी में जिस घर में बिजली विभाग और प्रवर्तन दल ने बिजली चोरी पकड़ी थी, उसकी रिपोर्ट उसी दिन दर्ज करा दी गई थी। अब उसका 2.50 लाख का एसेसमेंट बनाया गया है। ऐसे में यह साफ है कि जब तक एसेसमेंट का 40 फीसद भुगतान नहीं होगा, तब तक कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा।

उमस भरी गर्मी में गुल रही बिजली
शहर के कई मोहल्ले में शनिवार देर रात घंटों बिजली गुल रही। लोग उमस भरी गर्मी में पसीने-पसीने हो गए। काफी देर बाद बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और तब जाकर मरम्मतीकरण कर आपूर्ति बहाल की गई। सबसे ज्यादा जीरो रोड, करेली, अशोक नगर, नेवादा, कसारी-मसारी, चक आदि मोहल्लों में बिजली गुल रही। लोगों ने उपकेंद्रों पर फोन लगाना शुरू किया तो बिजली कर्मचारियों से बात नहीं हो सकी। इस पर कई उपभोक्ताओं ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया। इसके काफी देर बाद बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और गड़बड़ी को दूर किया। सूत्रों की माने तो एक्सईएन के साथ हुई मारपीट की घटना से विद्युत कर्मचारी नाराज चल रहे है। यह कर्मचारी शनिवार की शाम जल्द अपने घर चले गए। वहीं रविवार को भी उनका रवैया ढीला रहा। जिसके चलते रविवार को भी लाइट गुल होने से काफी दिक्कत को सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive