बार स्टाफ का बयान नोट कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला शुक्रवार देर शाम बार के बाहर हुई थी घटना सिविल लाइंस एरिया के पत्थर गिरजाघर समीप एक बार में शुक्रवार देर शाम हुई मारपीट व छेड़खानी की घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने पर पुलिस से लेकर आबकारी विभाग व मनोरंजन अधिकारी तक एक्टिव हो गए हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले हुई इस तरह की घटना ने सभी विभाग के होश उड़ा दिए है. इस घटना के संबंध में नगर निगम चौकी इंचार्ज ने बार पहुंच कर शनिवार को स्टाफ व मालिक तक का बयान तक नोट कर अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. वही अन्य विभाग के अधिकारी भी फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली. अब पता यह लगाया जा रहा है कि आखिर बार कितने बजे तक का परमिशन लेकर कितनेे बजे तक चला रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को नगर निगम चौकी प्रभारी दीपक कुमार कई पुलिसकर्मियों के साथ बार में घटना की जांच करने के लिए पहुंचे। बताया गया कि पुलिस ने पहले बार खुलने और उसके बंद होने के समय के बारे में पूछा। इसके बाद किनके-किनके बीच और किस बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था, इसके बारे में जानकारी ली। जिस महिला पर अश्लील कमेंट किए जा रहे थे और जो पिटाई से जख्मी हुई, उसके बारे में भी कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। वही सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने व छेड़खानी की वायरल वीडियो की मदद से लोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है। फुटेज और वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive