दिन में आभूषण व्यापारी, रात में लुटेरा
- हमला कर लूट लेते थे कैश व सामान
- अधिवक्ता की लूटी गई पिस्टल मिली - कई अन्य वारदातों को दिया था अंजाम - पुलिस ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार ALLAHABAD: राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें लूटने वाले, दर्जनों महिलाओं का चेन उड़ा कर पुलिस के साथ ही लोगों के नाक में दम करने वाले दो शातिर बदमाश शुक्रवार की देर रात क्राइम ब्रांच और जार्ज टाउन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने पुलिस के सामने कई मामलों का खुलासा किया। वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेशुक्रवार देर रात क्राइम ब्रांच के इंटेलिजेंस विंग इंचार्ज जय प्रकाश राय व जार्ज टाउन थाना प्रभारी राजीव तिवारी बालसन चौराहे पर खड़े थे कि दो बदमाशों द्वारा पन्नालाल रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली। पुलिस टीम पन्नालाल रोड पर एलर्ट हो गई। यहां दो युवक अलग-अलग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो ये भागने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम मुट्ठीगंज थाना के ऊंचामंडी निवासी अनुज अग्रवाल और कच्ची सड़क दारागंज निवासी बच्चा उर्फ लुक्कल उर्फ राजेंद्र बताया।
ऊंचामंडी में है दुकानगिरफ्तार युवकों में ऊंचामंडी निवासी अनुज अग्रवाल आभूषण व्यापारी है, जिसकी ऊंचामंडी में ही दुकान है। वह दिन में आभूषण का काम करता था, और रात में लोगों को लूटता था। यही नहीं उसका एक भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। वहीं पकड़ा गया दूसरा युवक बच्चा भी काफी शातिर है, जो जेल भी जा चुका है।
इन वारदातों को दिया था अंजाम 1. 28 फरवरी की रात में सीएमपी कॉलेज के सामने पेट्रोल पम्प के पास खड़ी इको स्पोर्ट्स कार में सवार अधिवक्ता आलोक पांडेय पर किया था हमला। तमंचे की बट से घायल करने के बाद अधिवक्ता की लाइसेंसी पिस्टल, चेन व अंगूठी लूट ले गए थे। जार्ज टाउन थाने में दर्ज कराया गया था मुकदमा। 2. आठ फरवरी को मेरी वाना मेकर स्कूल के पास वारदात को दिया था अंजाम। सुनसान इलाके में एक महिला को तमंचा दिखाकर उससे दो हजार रुपए नगद, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट ले गए थे। 3. करीब 15-20 दिन पहले जीएचएस गर्ल्स हाईस्कूल के पास एक कार सवार युवक को बनाया था अपना शिकार। तमंचा दिखाकर युवक से लूट लिए थे 15 हजार रुपये। ये सामान हुए बरामद -अधिवक्ता की लूटी गई पिस्टल - छह जिंदा कारतूस, 15 बोर का तमंचा --दो बाइक, तीन चेन और तीन अंगूठीकई शहरों में मुकदमा दर्ज
दोनों बदमाश इलाहाबाद ही नहीं बल्कि कानपुर, फतेहपुर व आस-पास के जनपदों में भी वारदातों को अंजाम देते थे और फिर भाग कर इलाहाबाद आ जाते थे। अनुज अग्रवाल के खिलाफ 11 व बच्चा उर्फ लुक्कल के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। कई मामलों में दोनों युवक फरार चल रहे थे।