- जल्द ही आधा दर्जन से अधिक नए नाम होंगे शामिल- अतीक के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले गुर्गे भी रिवाइज लिस्ट में हैं शामिलजिले के भू-माफिया अपराधी शराब व खनन समेत अन्य माफियाओं की लिस्ट एक बार फिर से अपडेट रिवाइज की जाएगी. पुलिस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. खासकर माफिया के उन गुर्गों और करीबियों का चिन्हित किया जा रहा है जिनके खिलाफ हाल फिलहाल में मुकदमे दर्ज हुए हैं या फिर जिन्होंने गर्दिश का दिन देखकर माफिया पर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मुकदमा दर्ज करा दिया है. लेकिन पीछे से आज भी उनको सपोर्ट करने के साथ उनका कारोबार व अन्य कार्य देख रहे हैं. इस कड़ी में लिस्ट रिवाइज में पहला नाम अतीक अहमद है. नए नामों के शमिल होने की खबर मिलते ही माफियों के गुर्गे खलबली मच गई है. जल्द ही आधा दर्जन से अधिक नए नाम शामिल हो जाएंगे.

प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी चुनाव में किसी तरीके का व्यवधान उत्पन्न न हो। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की लिस्ट अपडेट कर रही है। वही दूसरी तरफ पुलिस चुनाव से पहले जेल के अंदर और जमानत पर बाहर घूम रहे गुर्गों को चिह्नित कर रही है।
उनकी वर्तमान स्थिति व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी नए सिरे से जुटाई जा रही है। पुलिस की लिस्ट अपडेट (रिवाइज) में सात नाम फिलहाल अभी सामने आए है। यह वे नाम है। जो अतीक के करीब है। मगर पुलिस अधिकारियों को धोखा देने के लिए उनके खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज उनको अपना विरोधी बताते है। लेकिन हकीकत में पीछे से फुल सपोर्ट कर रहे हैं।
माफिया को पुलिस नहीं देना चाहती मौका
पुलिस अतीक के दोनों बेटों की तलाश में कई टीमें बनाकर दबिश दे रही है। पुलिस
प्रयागराज व सटे जिले कौशांबी, प्रतापगढ़ तक क्षेत्र में नजर बनाकर रख रही है। सूत्रों की माने तो आसपास के जिले में रहकर पूरा कारोबार चला रहे हैं। माना जा रहा है कि गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक और यूपी के जेल में बंद अशरफ इस बार के चुनाव में भी रुचि ले रहे हैं।
इस बार के चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपने गुर्गों को लगा रखे है। जो जमानत पर बाहर हो रहे हर एक एक्टिविटी को उन तक पहुंचा रहे हैं।

07
नए गुर्गों का नाम होगा शामिल
03
नाम ऐसे हैं जो अतीक को बताते हैं विरोधी
02
नाम करेली क्षेत्र के बिल्डरों का है
01
नाम ऐसा है जो आजकल अतीक का खास व फाइनेंसर बना है


लिस्ट अपडेट होती रहती है। चुनाव का समय है। जो भी नाम जांच के बाद सच पाए जाएंगे उनका नाम शामिल किया जाएगा। पुलिस जेल में बंद से लेकर जमानत पर बाहर आए बदमाशों पर पैनी नजर रखी है। उनकी हर एक एक्टिविटी को देखा जा रहा है।
अजय कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive