डीसीपी प्रोटोकाल अपने मोबाइल से कर रहे पेपर की निगरानी 23 से होना है परीक्षा का आगाज आज होगा रिहर्सल केन्द्र हो जाएंगे पुलिस के हवालेटाइट सिक्योरिटी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा जिले में बनाए गए हैं 63 परीक्षा केंद्र

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस भर्ती परीक्षा के डीसीपी नोडल आशुतोष द्विवेदी अपने मोबाइल के जरिए स्ट्रांग रूम में रखे पेपर की मानिटरिंग कर रहे हैं। ऐसे में इस बार पुलिस भर्ती का पेपर लीक नहीं होगा। पुलिस महकमे ने पेपर को सम्पन्न कराने के लिए टाइट सिक्योरिटी प्लान बनाया है। परीक्षा के डीसीपी नोडल खुद अपने मोबाइल के जरिए स्ट्रांग रूम में रखे पेपर की निगरानी चौबीस घंटे कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम में डबल गार्द लगाई गई है। ऐसे में इस सिक्योरिटी प्लान को तोड़ पाना पेपर लीक माफिया के बस की बात नहीं है। पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में सवा दो लाख अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।

पांच दिन होगा पेपर
फरवरी में आयोजित परीक्षा दो दिन में सम्पन्न कराई गई थी। परीक्षा 17, 18 फरवरी को हुई थी। इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। ऐसे में इस बार परीक्षा सम्पन्न कराने में कई सावधानी बरती जा रही है। मसलन, परीक्षा इस बार पांच दिन में पूरी कराई जाएगी। प्रत्येक दिन दो पाली में परीक्षा होगी। हर पाली में पेपर अलग होगा साथ ही पेपर में प्रश्न भी अलग अलग होंगे। इस बार परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र सरकारी स्कूल हैं या फिर एडेड स्कूल। प्राइवेट स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही सेंटर में फोर्स की संख्य भी बढ़ाई गई है। पिछली परीक्षा में एक सेंटर पर दो सिपाही की तैनाती की गई थी, मगर इस बार आठ अतिरिक्त सिपाही सेंटर पर तैनात किए जाएंगे। ताकि टाइट चेकिंग के बाद भी अभ्यर्थी सेंटर के अंदर प्रवेश पा सकें। इस बार परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी।

उडऩ दस्ते में शामिल होंगे एसीपी
इस बार नई व्यवस्था के तहत उडऩ दस्ते में एसीपी शामिल किए जाएंगे। हर एसीपी को दो सेंटर की मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं, प्रत्येक सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। जबकि परीक्षा के दौरान एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीन या चार सेंटर एलॉट किया जाएगा। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं, हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किया जाएगा।

डबल गार्द में सुरक्षित है पेपर
इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर कोषागार के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए इस बार डबल गार्द लगाई गई है। दोनों गार्द में दस दस दारोगा और सिपाही तैनात किए गए हैं। इसके अलावा वहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। जिसकी चौबीस घंटे रिकार्डिंग हो रही है।

मोबाइल से लिंक कराया सीसीटीवी
पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल की जिम्मेदारी डीसीपी आशुतोष द्विवेदी को मिली है। नोडल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कोषागार के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी का लिंक अपने मोबाइल में भी अपलोड कराया है। जिसके जरिए डीसीपी नोडल अपने मोबाइल पर किसी भी समय स्ट्रांग रूम की मानिटरिंग कर लेते हैं।

सभी सेंटर में लगे हैं सीसीटीवी
इस बार उन्हीं कालेजों को सेंटर बनाया गया है, जहां पर गेट से लेकर क्लास रूम तक में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। कालेजों के सीसीटीवी कैमरा को पुलिस लाइन में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है, साथ ही लखनऊ स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट किया गया है। परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों की निगरानी पुलिस लाइन और लखनऊ के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से की जाएगी।

दोबारा होने जा रही है परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 17, 18 फरवरी को किया गया था। इस दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। मामले में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर एसटीएफ ने मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की थी।

63 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा।
02 सिपाहियों की होती थी सेंटर पर तैनाती।
08 अतिरिक्त सिपाहियों की होगी तैनाती
01 एक सेक्टर मजिस्ट्रेट होगा हर सेंटर पर
01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती।
05 दिन में सम्पन्न कराई जाएगी परीक्षा।
02 पालियों में होगी प्रत्येक दिन परीक्षा।
22872 परीक्षार्थी एक पाली में होंगे शामिल।

पहली बार किसी परीक्षा का रिहर्सल
23 अगस्त से होने वाली परीक्षा के पेपर कोषागार में डबल लाक में रखवा दिए गए हैं, जिसकी एक चाबी सीटीओ प्रत्यूष कुमार के पास तथा दूसरी चाबी एडीएम सिटी मदन कुमार के पास है। पहली बार किसी परीक्षा का रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) ठीक 48 घंटे पहले ग्रांड रिहर्सल 21 अगस्त को होगा। यह ग्रांड रिहर्सल कोषागार से पेपर निकालने, केंद्र तक पहुंचाने और प्रभारी को सौंपने तक होगा। इसके अलावा केंद्रों पर तलाशी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेटों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी तक का रिहर्सल होगा। सीङ्क्षटग प्लान, सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर को भी एक्टिव किया जाएगा और उसकी मानीटङ्क्षरग लखनऊ स्थित कंट्रोल तक में चेक की जाएगी। परीक्षा के दिन कोषागार से परीक्षा केंद्र तक परीक्षा संबंधी सामग्री को पहुंचाने का पूर्वाभ्यास सभी संबंधित अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कोषागार में कार्यदायी संस्था (गोपनीय) द्वारा प्राप्त कराए गए स्टेशनरी बाक्स जिसमें प्रतिदिन परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक एक कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रयोग किए जाने वाले रिवर्स लाजिस्टिक लिफाफे, स्टेशनरी तथा बाक्स खोलने-सील करने के लिए सामग्री तथा उपकरण होंगे, को परीक्षा दिवस के दो दिन पहले केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा जाएगा। जिसे केंद्र व्यवस्था को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्राप्त कर परीक्षा अवधि में प्रयोग किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी संबंधित अधिकारियों को यह चेक करना अत्यंत आवश्यक है कि उनके पास जो वाहन है वह आवश्यकता के अनुसार फिट है अथवा नहीं। पुलिस के नोडल अधिकारी रिहर्सल में यह ध्यान देंगे कि ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी समय पर ड्यूटी स्थल पर मौजूद हैं। पूर्वाभ्यास के दौरान ही यह भी देखा जाए कि वाशरूम आदि स्थानों पर मोबाइल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस छिपाई तो नहीं गई है। पूर्वाभ्यास के बाद कोई भी अवांछित वस्तु अथवा व्यक्ति केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगा।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई है। सेंटरों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। उडऩ दस्ते में एसीपी को लगाया जाएगा। सेंटर में क्लास रूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। मैं खुद अपने मोबाइल के जरिए स्ट्रांग रूम की मानिटरिंग कर रहा हूं।
आशुतोष द्विवेदी, डीसीपी नोडल

Posted By: Inextlive