Prayagraj news: फॉड का वार पुलिस ने कर दिया बेकार
प्रयागराज (ब्यूरो)। ऑन लाइन ठगी का शिकार हुए युवक को रकम वापस हो गई है। यह कार्रवाई साइबर सेल ने की है। युवक ने ठगी का शिकार होने के बाद साइबर सेल से शिकायत की थी। जिस पर साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए युवक के खाते में रकम वापस करवा लिया। साइबर सेल की तत्परता से युवक की रकम बच गई। टोल फ्री नंबर पर दी थी सूचना
सोरांव के रहने वाले नीरज तिवारी के साथ ऑन लाइन ठगी हो गई। जिस पर नीरज तिवारी ने फौरन साइबर सेल को सूचना दी। नीरज ने बताया कि उसके एकाउंट से तीन लाख पच्चीस हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए हैं। सूचना के बाद साइबर सेल ने फौरन एकाउंट को ट्रेस किया। एकाउंट ट्रेस होने के बाद साइबर सेल ने उस एकाउंट को फ्रीज करा दिया। जिसके बाद नीरज तिवारी के एकाउंट में तीन लाख पच्चीस हजार रुपये वापस हो सका। नीरज की रकम वापस कराने वाली पुलिस टीम में प्रभारी साइबर सेल विनोद यादव, दारोगा घनश्याम यादव, कांस्टेबिल आशीष यादव, कांस्टेबिल कृष्णवीर सिंह शामिल रहे।
साइबर ठगी का शिकार होने पर फौरन टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना दे दी जाए तो काफी हद तक संभावना रहती है कि ठगी की रकम वापस मिल जाए। फिलहाल लोगों को अननोन नंबर से किसी स्कीम या इनवेस्टमेंट, लोन आदि के बारे में दी जाने वाली सूचना से बचना चाहिए।विनोद यादव, साइबर सेल प्रभारी