PRAYAGRAJ: जिले के कई हिस्सों में रविवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश में कई जगह बिजली गुल हो गई। शहर से लेकर यमुनापार और गंगापार एरिया तक कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। सबसे ज्यादा बारा, करछना, सोरांव, नवाबगंज, मऊआइमा, कोरांव और शंकरगढ़ प्रभावित रहा। वहीं सिटी के चौफटका एरिया में देर शाम इंसुलेटर और कंडक्टर डैमेज होने के चलते कई घंटे बिजली गुल रही। इसके साथ ही करेली, जार्जटाउन, दारागंज, गऊघाट और तेलियरगंज में भी बिजली आती-जाती रही। इस गर्मी में जहां लोगों ने लगातार हुई बारिश से राहत मिली तो वहीं बिजली दिनभर रुलाती रही।

कई जगह खंभे झुके

तेज बारिश व जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति चरमरा गई। कई इलाकों में तार टूटकर गिर और खंभे झुक गए। आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत वितरण खण्ड फाफामऊ के अंतर्गत आने वाले नवाबगंज, कौडि़हार, फतेहपुर कायस्थान, थरवई, सोरांव, सोरांव तहसील व मऊआइमा उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अविनाश पटेल ने गंगापार क्षेत्र में दौरा कर झुके पोल को सीधा कराया। वहीं क्षतिग्रस्त हुए इंसुलेटर को बदला गया। क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत, पावर परिवर्तक की टेस्टिंग कर आपूर्ति शुरू कराई गई।

123 काटे गए कनेक्शन

बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ रविवार को भी अभियान चलाया। इस दौरान 123 लोगों के कनेक्शन काटे गए जबकि अन्य को चेतावनी दी गई। अभियान

रामबाग, बमरौली, जार्जटाउन और कानपुर रोड पर चलाया गया।

Posted By: Inextlive