पीएम के अगल-बगल रहे मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रीविधानसभा चुनाव सिर पर है और ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज में कार्यक्रम होना. यही बात रही कि कि पीएम जिले की एक दर्जन विधानसभा सीटों पर राजनीतिक गणित बैठाने की पूरी कोशिश करते नजर आए. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी का सामथ्र्यवान और ऊर्जावान मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उन्होंने प्रयागराज का जनप्रिया नेता कहकर पुकारा. इस कार्यक्रम में वह सीएम और डिप्टी सीएम के बीच राजनीतिक संतुलन बनाते नजर आए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि प्रयागराज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कर्मभूमि रही है। प्रत्येक वर्ग के अलावा खासकर पिछड़ों में उनकी अच्छी पैठ है। जिले की जनता को उनसे खास लगाव भी है। यह बात पीएम भी बेहतर तरीके से जानते हैं। यही कारण है कि मंगलवार को अपने कार्यक्रम के दौरान बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह और सुमंगला लाभार्थियों से संवाद के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपने साथ रखा। दोनों पीएम के दाएं और बाएं मौजूद रहे। यहां तक कि मंच पर भी दोनो की कुर्सियां पीएम के अगल बगल ही रहीं। कार्यक्रम के दौरान पीएम लगातार डिप्टी सीएम से बातचीत करते भी नजर आए। इतना ही नही, कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को मां दुर्गा की प्रतिमा सीएम और डिप्टी सीएम ने एक साथ सौंपी।

Posted By: Inextlive