खेल की विभिन्न विधाओं में खेले गए मैचों में विनर्स का कायम रहा जलवा

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज करेलाबाग में चल रहे प्रयाग खेल महोत्सव 2024 में बुधवार के संस्थान के निदेशक डॉ उदय प्रताप सिंह ने फीता काटकर वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस के मुकाबले शुरू कराए। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि इससे मानसिक और सामाजिक विकास भी होता है।

खेल हमें अनुशासन और नैतिकता की भी शिक्षा देता है। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलगांव पब्लिक स्कूल, एन.एन। सिंह स्ट्राइकर, प्री क्वार्टर फाइनल मैच में महावीर पब्लिक स्कूल ने मैच जीता। फुटबॉल में टैगोर पब्लिक स्कूल, बीएचएस, मिक्स 11 और महेंद्र प्रताप इंटर कालेज विजयी रहा। खेल महोत्सव में वालीबाल में केवीएम स्कूल ने उदघाटन मैच मेें जीत दर्ज की। शतरंज में बेथनी कान्वेन्ट स्कूल की प्रिया यादव ने हमीदिया गल्र्स कॉलेज की शायरा सईद को हराकर 5 अंक जीत अर्जित की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के अध्यक्ष प्रो अजय जेटली ने 340 इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं की कलाओं को परखते हुए कला के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह चन्देल, निदेशक डॉ उदय प्रताप सिंह, उप निदेशक इ विनय प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ अजय कुमार गोविन्द राव, डॉ स्वाती वर्मा, डॉ आयशा मारिया, डॉ आरती जायसवाल एवं मोनिका कुशवाहा उपस्थित रहीं। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रमुख डॉ अम्बिका प्रसाद ने दी है।

Posted By: Inextlive