एमएनएनआईटी के सेमिनार हॉल में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार विज्ञान भारती इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी हरिश्चंद्र शोध संस्थान आईआईआईटी इलाहाबाद तथा एमएनएनआईटी इलाहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रोफेसर मेघनाद साहा के दृष्टिकोण अभियान एवं व्यक्तित्व का भौतिक विज्ञानी एवं राष्ट्रवादी के रूप में उत्सव विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ. शुरूआत कठपुतली शो तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर मेघनाथ साहा के जीवन तथा उनकी उपलब्धियां एवं उनके योगदान का बहुत ही सहज तथा मार्मिक ढंग से प्रस्तुति की गई. नुक्कड़ नाटक में पीके के माध्यम से प्रोफेसर मेघनाथ साहा के योगदान तथा उपलब्धियों को छात्रों से रूबरू कराया. इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा कई अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र एवं रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह जी थे। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एलके मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा प्रतिभाग के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के अधिष्ठाता योजना एवं विकास प्रोफेसर रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में प्रयागराज के 23 विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। श्रेयांश मंडलोई ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किए जाएंगे जिससे हमारी युवा पीढ़ी को भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त हो सके। डॉ नीलेश पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोग्राम में प्रोफेसर अनुपम दीक्षित, प्रो रवि प्रकाश तिवारी, डॉक्टर रोहित मिश्रा, डॉक्टर दीपिका, डॉ रमेश पांडे, डॉ आशुतोष, डॉक्टर अखिलेश तथा डॉ अनुभव रावत एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive