चोरों ने एक अधिवक्ता के घर से लाखों का माल पार कर दिया. जिसमें पिस्टल कारतूस भी है. घर का ताला टूटा होने की खबर पर अधिवक्ता पहुंचे. चोरी की सूचना पर हड़कंप मच गया. आननफानन में पुलिस पहुंच गई. पिस्टल और कारतूस चोरी होने की सूचना पर पुलिस को होश पड़ गए.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चोरों ने एक अधिवक्ता के घर से लाखों का माल पार कर दिया। जिसमें पिस्टल, कारतूस भी है। घर का ताला टूटा होने की खबर पर अधिवक्ता पहुंचे। चोरी की सूचना पर हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस पहुंच गई। पिस्टल और कारतूस चोरी होने की सूचना पर पुलिस को होश पड़ गए। अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दी है। खीरी थाना एरिया के कैथवल गांव के रहने वाले संजय त्रिपाठी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वह शहर में परिवार के साथ रहते हैं। गांव के घर में ताला बंद रहता है। मंगलवार सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा होने की सूचना संजय को दी। आननफानन में संजय त्रिपाठी अपने घर पहुंचे। वह घर के अंदर गए तो कमरों में सामान अस्त व्यस्त था। आलमारी टूटी थी। उसमें रखा आभूषण समेत पिस्टल व दस कारतूस गायब थी। आशंका है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे होंगे। अधिवक्ता की सूचना पुलिस पहुंच गई। दारोगा अंबेश मिश्रा, दारोगा प्रीति रावत और कांस्टेबिल मनोज सिंह ने जांच पड़ताल की।

नहीं बुलाया डॉग स्क्वायड
हैरत की बात रही कि पुलिस ने इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी गंभीरता से जांच पड़ताल नहीं की। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी नहीं बुलाया। जबकि डॉग स्क्वायड बुलाकर मौके पर जांच कराई जाती तो कुछ न कुछ क्लू पुलिस को जरुर मिलता।

अब सीसीटीवी कैमरा भी सुरक्षित नहीं
लोग अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं। मगर चोरों के आगे सीसीटीवी कैमरा भी सुरक्षित नहीं रह गया है। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा कैसे करें, ये बड़ा सवाल है। खैर, एक अधिवक्ता के घर से चोर सीसीटीवी कैमरा का तार काट ले गए। जिससे सीसीटीवी बंद हो गया। अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है।

अल्लापुर किदवई नगर में रहने वाले रेवती रमण त्रिपाठी अधिवक्ता हैं। उनका मोहल्ले में एक दूसरा मकान है। जिसमें उन्होंने चैंबर बना रखा है। वहां की देखरेख के लिए एक केयर टेकर भी रहता है। एक दिन केयर टेकर किसी काम से बाहर चला गया। मकान में ताला बंद था। न जाने किस तरफ से चोर छत पर पहुंच गए। चोरों ने और कोई तो नुकसान नहीं पहुंचाया बस चोर सीसीटीवी का तार काट ले गए। दूसरे दिन अधिवक्ता अपने मकान पर पहुंचे। चैंबर में सीसीटीवी का स्क्रीन बंद था। उन्होंने टेक्निशियन को बुलाकर जांच कराई तो पता चला कि छत पर सीसीटीवी कैमरे की लाइन का तार काट दिया गया है।

Posted By: Inextlive