पन्नालाल रोड पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, सैकड़ो घर प्रभावित
-बिजली विभाग के कार्य के चलते टूटा पाइप
-क्षेत्रीय पार्षद ने कहा, आपसी समन्वय न होने हुई ऐसी स्थिति पन्नालाल रोड पर गुरुवार शाम मुख्य पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पूरे पन्नालाल रोड से लेकर इंडियन प्रेस चौराहे तक सड़क पर पानी भर गया। लोगों की आवाजाही प्रभावित होने के साथ करीब छह सौ घरों में पानी का संकट छा गया। जलकल अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गयी पर पेयजल पाइप लाइन दुरस्त नहीं हो सका। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। पूरे सड़क पर भर गया पानीपन्नालाल रोड पर इन दिनों स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। क्षेत्रीय पार्षद आनंद घिल्डि़याल ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। शाम करीब छह बजे कार्य के दौरान इंडियर प्रेस चोराहे के पास मुख्य पेयजल पाइप लाइन टूट गयी। जिसके बाद पानी सड़क पर बहने लगा। इंडियन प्रेस चौराहे सहित पूरे सड़क पर पानी भर गया। पाइप लाइन टूटने से संपूर्ण बाबजी का बाग इलाका, दरभंगा कौसिंल क्षेत्र के करीब छह सौ घरों में पानी सप्लाई बाधित हो गयी। इससे करीब बीस हजार लोग प्रभावित हैं। इस बारे में जलकल जोन तीन के अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चुनाव ड्यूटी में होने का हवाला दिया। अन्य अधिकारियों से वार्ता की गयी तो सभी अभियंताओं के चुनाव में ड्यूटी लगी होना बताया गया। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि आवश्यक सेवाओं की ड्यूटी चुनाव में लगना बड़ा ही हास्यप्रद है। क्षेत्रीय पार्षद का यह भी कहना है कि आपसी समन्वय न होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कार्य कराने से पूर्व जलकल से पूछना चाहिये था कि पाइप लाइन कहां है या फिर कितनी गहरी है।