जिले में पहला पिंक वेंडिंग जोन नैनी एरिया में खान चौराहा से एग्रीकल्चर गेट तक विकसित किया जायेगा. इस प्लेस को आइडेंटीफाई किया गया है. यहां दोनों तरफ सड़क की पटरी काफी चौड़ी है. एक तरफ दुकान दूसरी तरफ पार्किंग व शौचालय आदि का निर्माण कराये जाने के लिए पर्याप्त स्पेश है. यह तथ्य शुक्रवार को मेयर व नगर निगम के अन्य अधिकारियों के भ्रमण के दौरान सामने आयी हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा क्षेत्र में निर्मित किए जाने वाले विद्युत शवदाह गृह तथा प्रथम महिला वेंडिंग जोन स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। उन्होंने मड़ौका महेवा राजश्री पुरुषोत्तम टंडन इंटर कॉलेज के सामने यमुना नदी के किनारे विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने हेतु स्थल का निरीक्षण किया। स्वदेशी कॉटन मिल के पास स्थित वेंडिंग जोन का विस्तारीकरण किए जाने हेतु शंकर ढाल तक पोर्ट स्टेशन के आगे तक के स्थान का निरीक्षण किया गया। मेयर ने चीफ इंजीनियर व जोन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नाले का निर्माण समय वर्षा ऋतु के पूर्व किया जाए। पिंक वेंडिंग जोन के निर्माण का डीपीआर तैयार कर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा वेंडिंग जोन के विस्तारीकरण की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाए।

Posted By: Inextlive