बीच शहर बाइक सवार सशस्त्र नकाबपोश तीन लुटेरों ने बुधवार की शाम दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया. पिस्टल और तमंचे के बल पर दो दुकानों से छह लाख पांच हजार रुपये लूटकर बदमाश भाग गए. मनमोहन पार्क कटरा गुलाटी मार्ग पर हुई इस सनसनीखेज वारदात की खबर से हड़कंप मच गया. लुटेरों का टारगेट और प्लान पूरी तरह फिक्स था. पहुंचते ही एक बदमाश तमंचा लेकर बाहर खड़ा हो गया. दूसरा केबिन के गेट पर और तीसरा पिस्टल लेकर सीधे कैश काउंटर पर जा पहुंचा. पहुंचते ही गालियां देते हुए काउंट पर बैठे शख्स को वह पिस्टल सटा दिया. यह देख सभी दहशत में आ गए. लुटेरे आराम से घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. खबर मिलते ही फोर्स के साथ एसएसपी एसपी सिटी सीओ कर्नलगंज मौके पर पहुंचे. देर रात तक पुलिस व अधिकारी मामले छानबीन में जुटे रहे. देखने वाली बात यह है कि चौराहे पर शाम के वक्त पिकेट ड्यूटी पर रहने वाली पुलिस का भी लुटेरों को कोई खौफ नहीं था.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मनमोहन पार्क गुलाटी मार्ग पर सरिया की दो बड़ी दुकानें हैं। बताते हैं कि बाइक सवार बदमाश सबसे पहले अशोक नगर निवासी ललित मोहन गुप्ता की लक्ष्मी ट्रेनिंग कंपनी पहुंचे। पांच हजार रुपये मिलने के बाद बदमाश बगल में ही चौधराना आयरन ट्रेडर्स कंपनी में धावा बोल दिए। कंपनी के मालिक आरपी गुप्ता घर पर थे। प्रतिष्ठान में केबिन के अंदर उनका पोता मनी गुप्ता कैस काउंटर पर बैठा था। बेटा अंशू गुप्ता काउंटर के साथ शिवकुटी महावीर पुरी निवासी सत्यप्रकाश मिश्रा व कर्मचारी आनन्द कुमार, प्रतीक और बृजेश कुमार निवासी पूरामुफ्ती निजामपुर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक तमंचे से लैश नकाबपोश नाटे कद का बदमाश बाहर खड़ा हो गया। पतला दुबला दूसरा बदमाश केबिन के गेट पर तमंचा लेकर खड़ा हुआ। कद काठी से मजबूत तीसरा बदमाश पिस्टल लेकर काउंटर के अंदर घुसा। पहुंचते ही वह एक पांव कुर्सी पर दूसरा मेज पर रखते हुए सामने कैश गिन रहे मनी गुप्ता के सिर पर गालियां देते हुए पिस्टल सटा दिया। यह देखकर केबिल के अंदर रहे सभी लोग दहशत में आ गए। अंशु गुप्ता ने हिम्मत करते हुए बोले पैसा ही तो लेना है, ले जाओ। कैस लेकर बदमाश लौटने लगा तो गेट पर खड़े बदमाश ने कहा और होगा देख। इस पर वह फिर लौट पड़ा। काउंटर में रखे कैस को भी निकलवा लिया।
कुर्सी से उठने पर तरेरी आंख
दोबारा पैसा लूटकर लौटते वक्त अंशु उठने की कोशिश किए तो गेट पर खड़ा बदमाश मनी की तरफ निशाना साधने लगा। यह देखते हुए सूझबूझ का परिचय देते हुए अंशु फिर चेयर पर बैठ गए। इस तरह छह लाख रुपये लूटने के बाद बदमाश केबिन के बाहर आ गए। इसके बाद बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर तीनों भागने लगे। बदमाशों के हाथ में तमंचा देखकर काम करने वाले सारे कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। बदमाश भागने लगे तो कर्मचारी बृजेश ने एक किलो के बटखरे को उठाया और फेंककर बदमाश को मारा। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के हाथ में वह बटखरा लगा मगर भागने में लुटेरे कामयाब रहे। एक साथ दो प्रतिष्ठानों में हुई लाखों की लूट की खबर से हड़कंप मच गया। सबसे पहले कर्नलगंज पुलिस और सीओ अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। इसके थोड़ी में एसपी सिटी फिर एसएसपी भी पहुंच गए। तब तक प्रतिष्ठान में लूट की खबर सुनकर चौधराना आयरन ट्रेडर्स कंपनी के मालिक आरपी गुप्ता भी पहुंच चुके थे। अधिकारियों द्वारा सभी से पूछताछ का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

केबिन के अंदर यहां नहीं था कैमरा
बदमाशों द्वारा लूट की सबसे बड़ी वारदात जिस चौधराना आयरन ट्रेडर्स कंपनी में अंजाम दिया गया उसकी केबिन के अंदर कैमरा नहीं था। बाहर चारों तरफ कैमरे लगे हुए थे। पूछताछ में घटना के वक्त मौजूद रहे अंशू गुप्ता व मनी द्वारा यह जानकारी पुलिस को दी गई। बगल स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स कंपनी में पांच हजार की हुई लूट का फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि यहां अंदर भी कैमरा चल रहा था। इस पूरी घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि मनमोहन पार्क पर शाम के वक्त पुलिस की पिकेट ड्यूटी रहती है। बावजूद इसके बेखौफ लुटेरों ने चौराहे के पास इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।

एक प्रतिष्ठान से छह लाख और दूसरे से पांच हजार रुपये की लूट बताई जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive