कॉलेजेज से मांगा गया डिटेल, वीसी ने दी मंजूरी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के संघटक कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 से नए विषयों में पीएचडी में दाखिले को मंजूरी मिल गई है। इविवि प्रशासन ने कालेजों को पत्र भेजकर सारे रिकार्ड तलब किए हैं। इसके बाद सीटों का निर्धारण कर अगली प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

अब तक केवल यूनिवर्सिटी में होते थे दाखिले

अब तक केवल इविवि में ही पीएचडी की व्यवस्था थी। पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू ने 2019 में कालेजों को भी पीएचडी की मंजूरी दे दी थी। हालांकि, यहां कुछ ही विषयों में पीएचडी की व्यवस्था थी। अब कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने नए विषयों में भी पीएचडी को अनुमति दे दी है। इस लिहाज से इविवि प्रशासन ने सभी संघटक कालेजों को पत्र भेजकर कुछ रिकार्ड मांगे हैं। इसमें यह पूछा गया है कि पूर्व में कालेजों में किन-किन विषयों में पीएचडी की व्यवस्था है। साथ ही विषयवार सीटों के बारे में भी जानकारी मांगी है। इसके अलावा यह पूछा गया है कि कालेज में कौन से पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी आधार पर बाकी विषयों में भी पीएचडी को अनुमति दी जाएगी। इस पहल से अब शोध के लिए छात्रों को भटकना नहीं होगा। अब तक सीटें सीमित होने के कारण तमाम अभ्यíथयों को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा था।

फरवरी में प्रोफेसर संतोष भदौरिया के अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। कोरोना की वजह से कमेटी प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकी। फिलहाल नए सत्र में नए विषय में कालेजों में पीएचडी को अनुमति दी जा सकेगी।

डाक्टर जया कपूर, पीआरओ एयू

राज्य विश्वविद्यालय के कालेजों में पीएचडी पर राजभवन लगाएगा मुहर

प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय ने भी नए सत्र से मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के राजकीय और अनुदानित कालेजों में पीएचडी में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रोफेसर अखिलेश सिंह ने बताया कि इसके लिए गाइडलाइन तैयार कर ली गई है। अब जल्द ही फाइल तैयार कर राजभवन को भेज दी जाएगी। वहां से कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अंतिम मुहर लगाएंगी। इसके बाद अगली प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन कालेजों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। इसके लिए कालेजों से आवेदन भी मांगे जाएंगे।

Posted By: Inextlive