- आरक्षण रोस्टर तय होने के बाद क्रेट लेवल वन लिखित परीक्षा के विभागों को भेजे गए रिजल्ट

- एयू में 15 दिनों के अंदर शुरू होगी क्रेट लेवल टू की प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से क्रेट के जरिए एडमिशन की कवायद तेज कर दी गई है। आरक्षण रोस्टर तय होने के बाद क्रेट के कोआíडनेटर प्रो। आईआर सिद्दीकी की ओर से क्रेट लेवल वन (लिखित परीक्षा) का परिणाम सोमवार से ही सभी विभागों को भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस बारे में प्रो। सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण अभी तक प्रक्रिया रूकी हुई थी। जिसमें अब तेजी लाई जा रही है। इसी क्रम में रिजल्ट के साथ सभी डिपार्टमेंट को नोटिस भी दी गई है। जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर लेवल टू यानी इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट जमा करने का निर्देश

कोआर्डिनेटर की ओर जारी नोटिस के बाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में पीएचडी में दाखिले के डिपार्टमेंट की ओर से भी नोटिस जारी कर दी गई है। जिसमें अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट को समय से डिपार्टमेंट के आफिस में जमा करने के लिए कहा गया है। गौरतलब हो कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से 37 विषयों में पीएचडी में दाखिले के लिए 10 मार्च को परिणाम जारी किए गए थे। इनमें से 6 विषयों में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सके थे। जबकि 31 विषयों में कुल 781 को अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। आरक्षण रोस्टर विभागवार लागू किए जाने के बाद विभागों में लेवल वन के रिजल्ट भेजे जा रहे हैं। वहीं एजूकेशन डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। धनंजय यादव की ओर से जारी नोटिस में क्रेट लेवल वन एवं जेआरएफ उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को कहा गया है कि वह निर्धारित प्रारूप पर अपने सभी डाक्यूमेंट तथा प्रस्ताव के साथ 25 जून तक डिपार्टमेंट के आफिस में अवश्य जमा कर दे। इसके बाद लेवल टू की प्रक्रिया शुरू होगी।

Posted By: Inextlive