इविवि खुलते ही पीएचडी में मिलेगा दाखिला
- 37 विषयों में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 मार्च को किया जा चुका है जारी
प्रयागराज इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में पीएचडी प्रवेश का रास्ता अब साफ हो गया है। एक जून को इविवि खुलने के बाद विभागों और कॉलेजों को परीक्षा परिणाम भेज दिए जाएंगे। इसके बाद विभागों से आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। 37 विषयों में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 मार्च को जारी किया जा चुका है। छह विषयों में एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। गणित में नेट-जेआरएफ में उत्तीर्ण 23 अभ्यर्थी इंटरव्यू में हिस्सा लेंगे। बाकी कुछ विषयों में इक्का-दुक्का और कुछ की सीटें पूरी तरह से खाली ही जाएंगी। अन्य 31 विषयों में कुल 781 को सफलता मिली।लेवल-1 का रिजल्ट विभागों को नहीं भेजा गया है। इविवि के क्रेट को-आíडनेटर ने आरक्षण रोस्टर पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए विधिक सलाह मांगी थी। सलाह मिलने के बाद कुलपति की अंतिम मुहर नहीं लगने से प्रवेश प्रक्रिया बाधित थी। क्योंकि पिछले सत्र में इविवि का प्रवेश प्रकोष्ठ यह तय नहीं कर सका था कि आरक्षण रोस्टर इविवि एवं संघटक कॉलेजों के सभी विभागों को एक यूनिट मानकर लागू करना है या विश्वविद्यालय और कॉलेज अलग-अलग विभागवार रोस्टर लागू करेंगे। इस पर बगैर किसी तरह का फैसला लिए विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया। अब इस पर फैसला भी ले लिए गया। हालांकि, कोरोना के चलते विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया था। ऐसे में एक जून से विश्वविद्यालय खुलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। क्रेट को-ऑíडनेटर प्रोफेसर आईआर सिद्दीकी ने बताया कि जून के दूसरे सप्ताह तक प्रवेश प्रक्रिया विभाग स्तर से शुरू कर दी जाएगी।