फाफामऊ को मिलेगा अपना थाना
शांतिपुरम सहित आसपास के 18 गांव होंगे फाफामऊ थाने में शामिल
फाफामऊ कस्बे में करीब दो बीघा जमीन निर्माण के लिए की गई चिह्नितक्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: शहर से सटे फाफामऊ के आसपास बसे गांवों को जल्द ही सोरांव थाने का चक्कर लगाने से फुर्सत मिल जाएगी। फाफामऊ चौकी को थाने के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमोदन की हरी झण्डी मिल चुकी है। हाल ही में वे गांव भी चिह्नित कर लिए गए हैं, जिन्हें इस थाने से जोड़ा जाएगा। फाफामऊ थाने में कुल 18 गांव शामिल किए जाएंगे। यह थाना करीब दो बीघे जमीन में बन कर तैयार होगा। इसके लिए दो टुकड़ों में अगल बगल ही जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। फाफामऊ थाना के बन जाने से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर फाफामऊ कस्बा से लेकर शांतिपुरम व गद्दोपुर, लेहरा, रूदापुर जैसे गांवों के लिए यह थाना काफी मुफीद साबित होगा।
अभी इंस्पेक्टर से मिलना है महंगामौजूदा समय में शिकायतों को फाफामऊ चौकी पर देख लिए जाते हैं। यहां तक कि रिपोर्ट भी लिख ली जाती है। मगर, किसी बड़े केस में इन गांवों के लोगों को सोरांव थाने जाने पड़ता है। सोरांव थाने तक जाने के लिए इन्हें कम से कम पंद्रह से बीच किमी का सफर तय करना पड़ता है। चूंकि सर्किल भी सोरांव ही है लिहाजा सीओ भी सोरांव में ही बैठते हैं। ऐसे में इन गांवों के लोगों की समस्या और भी बढ़ जाती है। कहा जाता है कि फाफामऊ में थाना बन जाने के बाद लोगों की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।
पुलिसिंग हो जाएगी काफी सख्त फाफामऊ थाना बन जाने के बाद सोरांव थाने पर लोड कम हो जाएगा। ऐसे में जब क्षेत्र छोटा हो जाएगा तो सोरांव पुलिस क्षेत्र में आने वाले गांवों को और बेहर ध्यान दे सकेगी। मानीटरिंग के बढ़ जाने पर अपराध तो कम होंगे ही छोटे मोटे विवाद भी कम हो जाएंगे। क्योंकि पुलिस हर चीज पर बराबर नजर रख सकेगी। इसी तरह फाफामऊ एरिया में भी पुलिस काफी सख्त हो जाएगी। क्योंकि जब फाफामऊ थाने के पास 18 गांव ही होंगे वह भी शहर क्षेत्र से जुड़े हुए तो यहां की पुलिस भी क्षेत्र की मानीटरिंग बेहतर कर सकेगी। क्या होंगे पब्लिक को फायदे घटना होने पर सूचना मिलते ही पुलिस को पहुंचने में देर नहीं लगेगी मौके पर पुलिस जल्दी पहुंचेगी तो पब्लिक को रात भी समय से मिलेगीगांव या कस्बे के लोग सीधे कम दूरी तय कर इंस्पेक्टर से बाप रख सकेंगे
लोगों को अपने किसी भी मामले की पैरवी करने में आसानी हो जाएगी
चूंकि थाना होगा तो फोर्स भी पर्याप्त होगी और गश्त भी बढ़ जाएगी पब्लिक की सुरक्षा मजबूत हो जाएगी और सोरांव आने जाने का वक्त बचेगा सोरांव थाना जाने में लगने वाला किराए और ईधन में भी लोगों की सेविंग होगी नए थाने से जुड़ेंगे यह गांव क्र.सं। कस्बा/गांव 01 कस्बा फाफामऊ 02 पुराना फाफामऊ 03 शांतिपुरम 04 मातादीन का पूरा 05 रंगपुरा 06 गोहरी 07 लेहरा 08 गद्दोपुर 09 रूदापुर 10 सिंगारपुर 11 मोराहू12 मलाक हरहर
13 बारी 14 बरकोनी 15 बहोरीपुर 16 सरायगोपाल 17 गौरा 18 महरूडीह फाफामऊ में थाना बनाने के प्रयास काफी समय से चल रहे थे। शासन से अनुमति मिल गई है। जिन गांवों को शामिल जाया जाएगा उसकी भी लिस्ट बन चुकी है। जमीन मिल गई है। अब थाने की बिल्डिंग के निर्माण का काम शेष है। निर्माण को लेकर शासन स्तर पर कवायद चल रही है। कवीन्द्र प्रताप सिंह, आईजी रेंज