चार लोगों की हत्या के बाद हरकत में आई फाफामऊ पुलिस ने पूर्व में जमीन के विवाद को लेकर दर्ज मुकदमें में नामजद चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. विवाद में नामजद चौथा शख्स एक दूसरे मामले में पहले से ही जेल में बताया गया. इन चारों के खिलाफ बेटी व पत्नी और बेटे संग मारे गए फूलचंद की भाभी रीना देवी द्वारा मुकदमा लिखा गया था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मौत के घाट उतारे गए फूलचंद की भाभी रीना द्वारा फाफामऊ थाने में 29 सितंबर को तहरीर दी गई थी। उसने आरोप लगाया था कि आकाश पुत्र बच्चू निवासी मोहनगंज गोरी व अभय, रवि एवं मनीश और कमलेश द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई। पुलिस को बताया था कि पांचों लाठी डंडा लेकर आए थे। उसे व उसके पति लालचंद को गालियां देते हुए पिटाई किए। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी गई। उसकी इस तहरीर पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ एसटीएसटी समेत अन्य धाराओं में थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली थी। मगर अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। लालचंद के भाई फूलचंद की परिवार के साथ हुई हत्या के बाद पुलिस इन यह मुकदमा सवाल उठाने लगा। चार लोगों की हत्या के बाद हरकत में आई फाफामऊ पुलिस ने सोमवार को आरोपित आकाश, अभय व रवि और मनीष को रवि को गिरफ्तार कर ली। कमलेश के बारे में बताया गया कि वह एक दूसरे मामले में पहले से ही जेल में है।

Posted By: Inextlive