अभियान चलाकर रोके पेट्रोल पंपों की घटतौली : कमिश्नर
प्रयागराज (ब्यूरो)। कमिश्नर ने नहरों में सिल्ट सफाई एवं टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अफसरों को कहा कि अभियान चलाकर गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की के ज्यादातर फार्म फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ में अस्वीकृत कर दिए गए। इसकी दोबारा जांच करें और अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दें। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर उनके दावों की पड़ताल करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की कौशांबी में प्रगति कम पाये जाने पर उसे और बढ़ाने के लिए कहा है। पेयजल योजनाओं की प्रगति कौशांबी में खराब पाये जाने पर जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को इसकी मानीटङ्क्षरग के निर्देश दिए। हैंडपंप के रिबोर व मरम्मत का सोशल आडिट कराने के साथ-साथ जेई से भी इसका वैरिफिकेशन कराने को कहा। प्रतापगढ़ में राजकीय पॉलिटेक्निक के निर्माण में बजट होने के बाद भी कार्य में देरी पर कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। प्रतापगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र टिकरी मानधाता के निर्माण कार्य को धनराशि आवंटित होने के बाद भी कार्य न शुरू न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्य को तुरंत शुरु कराने को कहा। इस अवसर पर डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री, डीएम प्रतापगढ़ डॉ। नितिन बंसल, डीएम कौशांबी सुजीत कुमार, डीएम फतेहपुर अपूर्वा दुबे आदि थे।