- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दो एकड़ जमीन में होगा भव्य आडिटोरियम का निर्माण- इविवि ने दी है जमीन पीडीए कराएगा निर्माणफंक्शन और मीटिंग्स के लिए दर-दर भटकना नहीं होगा. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में जल्द ही भव्य आडिटोरियम का निर्माण होने जा रहा है. जिसमें बनने वाले कन्वेंशन और मीटिंग हाल में तमाम तरह के आयोजनों को संपन्न कराया जा सकेगा. नगर निगम ने इसको बनवाने का जिम्मा पीडीए को दिया है और इसका रखरखाव और संचालन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी करेगी. यह निर्माण भी यूनिवर्सिटी की जमीन में किया जाएगा.


प्रयागराज ब्यूरो । यह आडिटोरियम कुल 1500 सिटिंग का होगा। जिसमें भव्य बैठकों को संपन्न कराया जा सकेगा। इसके अलावा चार कन्वेंशन हाल भी बनाए जाएंगे। आडिटोरियम की कुल लागत 50 करोड़ रुपए रखी गई है। पीडीए इसका निर्माण 18 महीनों में पूरा कराएगा। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सितंबर 2024 के पहले पीडीए आडिटोरियम को बनाकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को सौंप देगा। इसका रखरखाव भी यूनिवर्सिटी की ओर से ही किया जाएगा।तीन विभागों के सहयोग से निर्माण


आडिटोरियम का निर्माण तीन विभागों के सहयोग से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आडिटोरियम को जल्द से जल्द पूरा कराना है। लेकिन नगर निगम के पास इसके लिए जमीन नही थी। इसलिए इलाहाबाद विवि से संपर्क किया गया। यूनिवर्सिटी के पास साइंस फैकल्टी में दो एकड़ जमीन उपलब्ध थी। इसलिए पीडीए को वहां पर निर्माण के लिए आदेश दिया गया है। निर्माण पूरा होने के बाद नगर निगम और इविवि के बीच एमओयू साइन किया जाएगा। जिसके बाद विवि इस आडिटोरियम का संचालन करेगा।अभी नही है प्रॉपर प्लेस, होती है प्राब्लम

शहर में एक भी इस तरह का विशाल आडिटोरियम मौजूद नही है। जिसमें कई कन्वेंशन हाल हों और मीटिंग के लिए बड़ा आडिटोरियम मौजूद हो। स्मार्ट सिटी के तहत इसीलिए इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा गया जिसे सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इससे कई फायदे होंगे। कन्वेंशन हाल में तमाम बड़े फंक्शन आयोजित हो सकेंगे। इसके साथ ही आडिटोरियम में 1500 सिटिंग्स में बड़ी सरकारी और प्राइवेट बैठकें आयाजित की जा सकेंगी। कई विशाल समारोह भी हो सकेंगे। इस आडिटोरियम को बुक करने और अनुमति देने का अधिकार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास ही होगा। इसकी एक निश्चित फीस भी रखी जाएगी। शहर को एक बड़ा और बेहतर आडिटोरियम मिलने जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है। इसे पीडीए 18 माह में बनाकर देगा। इसका संचालन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट दो एकड़ में 50 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त प्रयागराज

Posted By: Inextlive