एज से तय हो पेंशन वृद्धि का प्रतिशत
प्रयागराज (ब्यूरो)। विकास भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता आरएस वर्मा ने और संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया। संयोजन भगवती प्रसाद और मीडिया प्रबंधन का दायित्व श्याम सुंदर सिंह पटेल ने निभाया। बैठक में नए पेंशनर्स के कई लोग सदस्यता ग्रहण किया। सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाल करने, रेल किराए में ढाई वर्ष पूर्व बंद की गयी छूट बहाल करने से संबंधित ज्ञापन तैयार हुआ और उसे पीएम और रेलमंत्री को भेजने का फैसला लिया गया। बैठक के दौरान कोषागार की ओर से जीवित प्रमाण पत्र लेने का कैंप भी लगा। इसमें कलेक्ट्रेट और इंदिरा भवन कोषागार के अधिकारियों द्वारा लगभग 100 पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र बना कर जमा किए गए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन अगले साल फरवरी ्र में होगा। डॉक्टर पीके सिन्हा, डॉक्टर सुधा प्रकाश, कमला कांत पांडेय, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, डीके राय, डॉ वीके श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, जयश्री श्रीवास्तव, भावना शिक्षार्थी, किरण बाला पांडे, शंभू नाथ भारती, तुलसी राम, आरडी कुशवाहा, मनमोहन सिंह, फरहाना सिद्दीक़ी, एमएमएस चौधरी, सुरेश चंद्र, रमेश चंद्र श्रीवास्तव समेत सैकड़ों पेंशनर्स मौजूद रहे।