चढ़ रहा पारा, चिलचिलाती धूप से लोग परेशान
प्रयागराज (ब्यूरो) शनिवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को रात में पारा कुछ लुढ़का लेकिन उमस के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिनभर तीखी धूप के चलते लोग आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकले। जो लोग निकले भी वह चेहरे को ढककर और छतरी लेकर ही निकले। वहीं गर्मी से राहत के लिए घरों में एसी, कूलर चलने लगे हैं और राह चलते लोगों का गला तर करने के लिए आम का पना, नीबू पानी और गन्ने के रस के ठेले जगह-जगह दिखाई देने लगे हैं। तो वहीं छोटे बच्चों को लेकर धूप में निकलते लोग किसी तरह उन्हें ममता की छांव देकर कहीं आ जा रहे हैं।