लोहे के विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर से बारिश में सटी हैं सैकड़ों दुकानेंकटरा में सुरक्षा को लेकर 'दैनिक जागरण आईनेक्स्टÓ के रियलिटी चेक में सामने आई हकीकतपोल में करंट उतरने व पानी से ट्रांसफार्मर किया ब्लास्ट तो चपेट में आने से जा सकती है जान

प्रयागराज ब्यूरो । शहर में तमाम लोग जगह-जगह लगे मौत के खंभे से बेखौफ हैं। हम बात कर रहे हैं विद्युत विभाग द्वारा रोड किनारे लगाए गए लोहे के पोल व ट्रांसफार्मरों की। इनमें बारिश के वक्त करंट उतरने की प्रबल आशंका बनी रहती है। पानी पड़ते ही ट्रांसफार्मर से भयानक चिंगारियां निकलती हैं। इसकी चपेट में आने या छूने से लोग करंट की चपेट में जाने से किसी की भी मौत हो सकती है। बावजूद इसके बेखौफ लोग इस पोल व ट्रांसफार्मर से सटा कर ठेले व वख्त पर कटरा में दुकानें लगा रहे हैं। खुद की सुरक्षा से बेफिक्र ऐसे दुकानदारों व लोगों की जान पर यहां हर वक्त खतरा मंडरा रहा है। यह खौफनाक तस्वीर शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा किए गए रियलिटी चेक में सामने आई।

पहले सुरक्षित करें जान फिर करें रोजगार
बारिश शुरू होते ही लोहे के विद्युत पोल में उतरने वाले करंट और ट्रांसफार्मर की चिंगारियों से सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग पहले ही चेता चुका है। हाल ही में एक बार फिर सभी विद्युत उपकेंद्रों के जिम्मेदारों को निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि अफसर से लेकर लाइनमैन तक को मार्केट में पोल और ट्रांसफार्मर के पास दुकानें नहीं लगाने व पोल से सटाकर गाडिय़ां नहीं खड़ी करने के लिए जागरूक करें। कटरा में व्यापारियों व आने वाले लोगों को जागरूक करने की विशेष जरूरत है। क्योंकि यहां ट्रांसफार्मर और ऐसे पोल से सटाकर सैकड़ों लोग दुकानें लगा रहे हैं। कई ट्रांसफार्मरों के पास लगी आलमारी नुमा बाक्स का दरवाजा टूटने से तार खुले हैं। ऐसे स्थानों पर भी यहां सटाकर दुकानें लगाई जा रही हैं, जो किसी भी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं।


शहर में जगह-जगह लोहे के लगाए गए विद्युत पोल में करंट उतर सकता है। पिछले वर्षों की बात करें तो तमाम घटनाएं हुई भी हैं। बिजली विभाग को लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। कटरा में कई दुकानें ट्रांसफार्मर और पोल से सटी हुई हैं।
अरुण मिश्रा, जार्जटाउन

लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में खुद सोचना चाहिए। वह व्यापारी करें, अच्छी बात है। मगर ऐसा भी नहीं करें कि असुरक्षित रहें। ट्रांसफार्मर और लोहे के पोल से दूर दुकानें लगानी चाहिए। क्योंकि सुरक्षा पहले जरूरी है। कटरा में ही नहीं कई ऐसे इलाके हैं जहां खतरे के बीच लोग दुकान लगा रहे हैं।
पंकज त्रिपाठी, अधिवक्ता

बेरोजगारी के इस दौर में परिवार चलाने के लिए लोगों को कुछ तो करना ही पड़ेगा। यह सच है कि बिजली पोल व ट्रांसफार्मर से दूर दुकानें लगाई जानी चाहिए। यह खुद की सुरक्षा से जुड़ा मसला है। बारिश के वक्त पोल में करंट उतरने से दो साल पूर्व एक की मौत यहां हो चुकी है।
अमित कुमार, कटरा

मजबूरी में लोग बिजली पोल और ट्रांसफार्मर के आसपास दुकानें लगाते हैं। कई अपनी दुकान के सामने जल्दी दुकान लगाने नहीं देता। इस लिए जहां जगह मिल जाती है, किसी सूरत वहीं लगाकर दो पैसा कमाने का जतन लोग कर लेते हैं। अब खतरे की चिंता करें या परिवार चलाने की।
राजू, कटरा

बारिश में बिजली के लगे लोहे वाले पोल और ट्रांसफार्मर से दूरी बनाए रखने की चेतावनी जन सुरक्षा के मद्देनजर जारी विभाग जारी कर चुका है। लोगों सभी उपकेंद्रों के अफसर व कर्मचारी एवं लाइनमैन भी जागरूक कर रहे हैं।
दिनेश कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत वर्कशॉप ट्रांसफार्मर

Posted By: Inextlive