शांतिपुरम में फर्जी ऑफिस खोलकर करीब आधा दर्जन लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपया उड़ा दिया. विदेश भेजने की तारीख से कुछ दिन पहले ही ऑफिस बंद कर पूरा स्टॉफ फरार हो गए. लोगों ने ऑफिस पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो उन्हें अपने आप को ठगा होने की जानकारी हुई. भुक्तभोगियों ने मंगलवार को फाफामऊ थाने में फर्जी विदेश भेजने वालों के खिलाफ तहरीर दी है.


प्रयागराज ब्यूरो, बता दें कि शांतिपुरम कॉलोनी में एक व्यक्ति ने ऑफिस खोलकर ऑन लाइन विज्ञापन के माध्यम से लोगों को साउदी अरब विदेश भेजने और वीजा दिलाने की बात कहता था। ऑफिस में बकायदा कई महिला पुरुष का स्टाफ भी थे जो विदेश के तौर तरीके बताते थे। शाहगंज के नसीर अहमद, कुशी नगर के श्रवण कुमार, बिहार का धनंजय सोनार, नरीश्वर, कमल सहित अन्य का आरोप है कि शांतिपुरम के ऑफिस संचालकों ने उनसे उनका पासपोर्ट भी ले लिया और विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपया ले लिया और एक निश्चित तारीख बताकर फ्लाइट से भेजा जाएगा। लेकिन भेजने की तारीख से कुछ दिन पहले ही ऑफिस बंदकर फरार हो गए।

Posted By: Inextlive