लोगों में बांटे मास्क, किया जागरूक
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एनएसएस की ओर से मेडिकल कालेज पर चला अभियान
- वितरण में स्वयंसेवक आदित्य पाठक का विशेष सहयोग रहा prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजेश कुमार गर्ग के नेतृत्व में मेडिकल चौराहे पर स्वयंसेवकों द्वारा मास्क का वितरण किया गया। ऐसे सभी लोगों को जो मेडिकल चौराहे की लाल बत्ती पर बिना मास्क के दिख रहे थे उन्हें स्वयं सेवकों ने मास्क वितरित किया। आर.डी। परेड नई दिल्ली में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वयंसेविका अदिति ने स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। जेब में रख कर घूम रहे थे मास्कमेडिकल कालेज चौराहा पर एनएसएस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान अधिकांश लोग जो मास्क नहीं लगाए थे, वे मास्क को अपनी जेब में रखे हुए थे। जब स्वयंसेवक उन्हें देने की कोशिश कर रहे थे तो वे अपना मास्क निकाल कर दिखा रहे थे। लेकिन अधिकांश लोगों ने स्वयंसेवकों के इस कदम की सराहना की और यह सौगंध भी खाई कि अब वह भूल से भी बिना मास्क के बाजार में नहीं निकलेंगे। मास्क वितरण के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को बतलाया गया। वितरण में स्वयंसेवक आदित्य पाठक का विशेष सहयोग रहा।