पावर कट से लोगों का उड़ रहा फ्यूज
प्रयागराज (ब्यूरो)। सिटी के अंदर कुछ ज्यादा ही इन दिनों बिजली गुल हो रही है। लगातार पावर कट के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है। लेकिन विभागीय रवैये से ऐसा लगता है जैसे उसे पब्लिक की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है। सबसे ज्यादा बिजली कट करेली और करैलाबाग उपखंडों से जुड़े इलाकों में हो रहा है। यहां फ्यूज बनाने में 45 मिनट और केबल जलने पर कम से कम चार घंटे इसे बदलने में लग जाते हैं। वहीं शाम होते ही अकबरपुर, इस्लाम नगर, जीटीवी नगर आदि इलाकों में दो से तीन घंटे के लिए बिजली गुल हो जाती है। दिन में अब चली जाएं अब आ जाए कोई भरोसा नही है।
कमजोर ट्रांसमिशन लाइन
अधिकारियों की माने तो सप्लाई फुल पर बत्ती गुल होने की मुख्य वजह ट्रांसमिशन लाइन का कमजोर होना है। खासकर गर्मी के दिनों में जब बिजली का लोड बढ़ता है तो ट्रांसमिशन लाइन दुरुस्त नहीं होने के कारण अक्सर ट्रांसफार्मर जलने और खराब होने की शिकायतें बढ़ जाती है। गर्मी के दिनों में लोड बढऩे पर कमजोर ट्रांसमिशन लाइन संभाल नहीं पाती है और ट्रांसफार्मर जलने व खराब होने लगता है। इसके बाद रिपेयरिंग के नाम पर पावर कट चालू हो जाता है।