गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य पेंशनर्स संगठनों ने की बैठक पेंशनर्स दिवस पर उठे बिंदुओं का समाधान नहीं होने पर जताई नाराजगी पेंशनर्स को घर से ही आन लाइन जीवित प्रमाण पत्र भेजने का दिया प्रशिक्षण


प्रयागराज ब्यूरो । गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं अन्य पेंशनर्स संगठनों की बैठक विकास भवन में पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों द्वारा पेंशनर दिवस पर पिछले कई वर्षों से उठाए जा रहे बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान न करने नाराजगी जताई गई। कहा कि डीएम द्वारा वर्ष में मात्र एक बार होने वाली पेंशनर दिवस की बैठक अपनी खुद की अध्यक्षता में पिछले कई वर्षों से नहीं करने के फलस्वरूप विभागीय अधिकारी बैठक को गंभीरता से नही लेते है।डीएम से करेंगे मुलाकात
निर्णय लिया गया कि सभी पेंशनर संगठनों का एक संयुक्त शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिल कर इन समस्या को बताएं। डीएम बैठक की अध्यक्षता खुद नहीं करते हैं तो सभी पेंशनर्स उक्त बैठक का बहिष्कार करेंगे और संगम सभागार के सामने धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। बैठक में कोषागार के अधिकारीगण लेखाकार सुनील कुमार मिश्रा, हरिशंकर कुमार वर्मा, राजेश कुमार, विशाल कुमार, अमित आनंद भी उपस्थित रहे। इस दौरान 80 पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र जमा किये गए।आनलाइन लाइव सार्टिफिकेट भेजने की दी जानकारी


बैठक के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रयागराज रीजन के रीजनल हेड विजय कुमार रहे, जिन्होंने जनपद के विभिन्न पेंशनर्स को घर से ही आन लाइन लाइव सर्टिफिकेट भेजने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने निकट के पोस्ट आफिस को सूचना देने पर पोस्टमेन खुद पेंशनर के घर पर आएगा, उसे अपना पी पी ओ नंबर और आधार कार्ड का नंबर देना होगा और वह आपकी मोबाइल पर फोटो/अंगूठा निशान लेकर आपका लाइव सर्टिफिकेट भेज देगा.सभी ने भारत सरकार की इस योजना की प्रशंसा की। बैठक में पीके सिन्हा, आर पी पांडे अध्यक्ष सेवानिवृत कर्मचारी संगठन, टीएन द्वेवेदी प्रभारी पेंशनर्स कल्याण समिति, पीके मिश्रा महामंत्री पेंशनर्स संयुक्त कल्याण समिति, सुशील श्रीवास्त्व अध्यक्ष यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स, राजेश यादव अध्यक्ष रेलवे पेंशनर्स संगठन, डॉक्टर सुधा प्रकाश उपाध्यक्ष, उमेश शर्मा महामंत्री, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, जयश्री श्रीवास्तव, फरहाना सिद्दीकी, प्रेमा राय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive