सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेशनर्स एसोसिएशन ने दिया धरनाअपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन सौंप रखी मांगे


प्रयागराज ब्यूरो ।उत्तर प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन एवं अन्य पेंशनर्स संगठनों के सदस्य एकजुट होकर धरना देकर अपनी मांगों में समर्थन में आवाज बुलंद की। आर पी पांडेय अध्यक्ष एवं संत लाल महामंत्री के नेतृत्व मेंं ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपा। ज्ञापन में न्यायालय के आदेश के बावजूद धनराशि 10 वर्ष 8 माह के बजाए 15 वर्ष तक काटने के विरुद्ध अब सबकी राशिकर्ण की धनराशि केवल 10 वर्ष तक ही काटे जाने का प्रस्ताव रखा गया। इतना ही नहीं जिन जिन पेंशनर्स से उक्त से अधिक वर्षो तक काटी गई है उसे वापस करने के बारे में मांग की गई।रखी गई मंगे
इसी प्रकार 65 वर्ष, 70वर्ष, 75वर्ष पर क्रमश: पांच, दस व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि की जाए। इसकी संस्तुति फरवरी 2023 में ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी की गई थी। संसद में इस पर वित्त मंत्री ने सहमति जताई गई थी.परंतु फिर भी 1 वर्ष और 10 महीने गुजर जाने के बावजूद शासनादेश जारी नही की गई। पेंशनर्स वक्ताओं ने आठवें वित्त आयोग के गठन, पुरानी पेंशन पुन: लागू किये जाने, कोरोना के दौरान फ्रिज किए गए डेढ़ वर्ष के महंगाई राहत का भुगतान करने आदि की मांगों पर भी जोर दिया। ज्ञापन सौंपते वक्त आर एस वर्मा अध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, टी एन द्विवेदी महामंत्री पीसीएस एसोसिएशन, संत लाल महामंत्री सेवा निवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन, सी एन सिंह, पीके मिश्रा, एस एस सिंह, सुरेंद्र सिंह, आर डी कुशवाहा, के के श्रीवास्तवा,अरविंद जेयसवाल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive