इग्नोर किये जाने से पेंशनर्स नाखुश
प्रयागराज ब्यूरो । गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में हुई। मिटिंग में पेंशनर्स दिवस पर 17 दिसंबर को उठाये गये मुद्दों पर समाधान न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। चिंता व्यक्त की गई कि कई कई वर्षो से मामले लंबित हैं और लोगो को 5-6 वर्षो से पेंशन, जीपीएफ आदि पेंशनरी बेनिफिट्स का भुगतान नहीं किया गया। तमाम मुद्दे हैं पेंडिंग
बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 1 जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए लगभग 70 फीसदी पेंशनर्स को सप्तम वित्त आयोग के अनुसार पुनरीक्षित पेंशन नही दी गई है। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को उपादान का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मानदेय का भुगतन 15- 16 वर्षो से लंबित है। कैश लैस चिकित्सा योजना के कार्यान्वयन में अस्पताल हीलाहवाली कर रहे हैं और पंजीकृत आस्पतालों की सूची भी सीएमओ ने अभी तक जारी नहीं की है। स्थानीय स्तर पर अन्य विभागों द्वारा भी पेंशनर दिवस पर होने वाली मीटिंग में उठायी गई समस्याओं के अनुपालन की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। कहा गया कि लोकल बॉडी ही नहीं शासन स्तर पर भी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने में विलंब किया जा रहा है। 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर 5 -5 फीसदी पेंशन बढ़ाने की संस्तुति संसदीय समिति द्वारा किये हुए 1 साल से ऊपर हो चुका है लेकिन इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस तरफ पीएम और सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। सचिव सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ सदस्यगण बृज नारायण और एसएएस काजमी का निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। डीके राय पूर्व डीआईजी पुलिस, डॉक्टर सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉक्टर वीके श्रीवास्तव, आरडी कुशवाहा, शम्भू नाथ भारती, राजेश यादव, भगवती प्रसाद, जयश्री श्रीवास्तव, किरण बाला पांडेय, फरहान सिद्दीकी, आरके साहू, साधु शरण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।