पेंशनर्स ने मांगा 18 महीने का पेंडिंग डीए
प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रयागराज में निर्दिष्ट धरनास्थल पर अपनी 19 सूत्रीय मांगों के समर्थन में संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति 'जेपीडब्लूसीÓ के बैनर तले राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। 17 पेंशनर्स संगठन के प्रतिनिधि पदाधिकारी और सदस्यों ने एकजुट होकर मांगों के समर्थन में उद्बोधन करते हुए नारेबाजी की और ज्ञापन दिया। प्रमुख लोगों मांगों में 18 महीने के लम्बित डीआर एरियर, चिकित्सा परिचर्चा में शिक्षकों, निकायों तथा निगम के पेंशनर्स को सम्मिलित किये जाने, दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा को प्रभावी करने व उसमें आ रही कठिनाइयों को दूर किया जाना, परिवहन निगम तथा रेलवे की पुरानी सुविधाएं बहाल किये जाने, पारिवारिक पेंशनर की श्रेणी में पुत्रवधू 'विधवाÓ को शामिल किया जाना आदि है।
आल इण्डिया स्टेट पेंशनर्स एसोसिएशन की तरफ से एक ज्ञापन 12 सूत्रीय मांगों को समाहित करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार को भी प्रेषित किया गया। प्रमुख मांगों में पेंशन रिवीजन सेवानिवृत्ति के बाद 05, 10, 15 और 20 वर्ष पर क्रमश: 5, 10, 15 और 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि, यशिकरण की राशि का समायोजन 15 वर्षों के स्थान पर 12 वर्षों में किया जाना जैसे मूलभूत बिंदु हैं।
सभा को प्रमुख रूप से पीसीएस 'रि.Ó ऑफिसर्स संघ से टीएन द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह, पीपीएस 'रि.Ó ऑफिसर्स एसो। से एएन सिंह, बीएन त्रिपाठी, पुलिस कल्याण संघ से ओपी दुबे, अशोक निगम सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजी। संघ से अशोक उपाध्याय, प्रान्तीय सलाहकार, शिवशंकर सिंह, प्रा। सलाहकार बोर्ड दीनानाथ वर्मा, उमानाथ मिश्रा तथा सह संयोजक एसपी राय, संयोजक पीके मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन आरएस वर्मा 'पूर्व आयुक्तÓ ने तमाम समस्याओं और उनके समाधान पर विधिवत प्रकाश डाला।