पेंशनर्स ने इलाज के साथ मांगा 18 माह का महंगाई भत्ता
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस अवसर पर काल्विन अस्पताल की नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ। ईशान्या राज ने वृद्धा अवस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया और पेंशनर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था में अल्जाइमर, पारकिंसन, भूलने की आदत सहित अन्य मानसिक रोगों से बचाव जरूरी है। एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव माह फरवरी/ मार्च 2023 में किए जाने का निर्णय भी लिया गया। बताया गया कि 17 दिसंबर 2022 को पेंशनर्स दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा। 12 बजे दिन में बैठक में पूर्व जिलाधिकारी महावीर यादव, पीके सिन्हा, सुधा प्रकाश, के के पांडेय, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, वी के श्रीवास्तव, श्याम सुंदर सिंह पटेल, आर डी कुशवाहा, एस के मिश्रा, आर के साहू आदि सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे।