पेंशनर्स दिवस पर उठाए जाने वाले स्थानीय बिन्दुओं का निस्तारण नहीं होने से पेंसनर्स में नाराजगी है.


प्रयागराज ब्यूरो । पेंशनर्स दिवस पर उठाए जाने वाले स्थानीय बिन्दुओं का निस्तारण नहीं होने से पेंसनर्स में नाराजगी है। यह बातें गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि शासनादेश के बावजूद एक अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस मुख्यालय पर न मनाया जाना चिंता का विषय है। सर्व सम्मति से इस मामले को समाज कल्याण मंत्री तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनर्स के लिए नवंबर से स्टेनली रोड पर उमेश शर्मा महामंत्री के आवासीय परिसर में लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया। इस तरह बैठक में कुल पांच बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक में डॉ। पी के सिन्हा, डॉ। सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉ। वीके श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, आरडी कुशवाहा, जयश्री श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार मिश्रा, प्रेमा राय, फरहाना सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive