पीडीए करेगा प्लाटों की बिक्री, हो जाइए तैयार
प्रयागराज (ब्यूरो)। इन प्लाटों की बोली कोई भी लगा सकेगा। नीलामी के जरिए इनका आवंटन होगा। बता दें कि झूंसी, झलवा, नैनी, कलिंदीपुरममें प्लाटों की बिक्री के लिए पीडीए तैयारी कर रहा है। इतना ही नही, अपनी जमीनों को भी पीडीए खाली कराने में लगा है। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। तमाम अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की जा रही है। पीडीए की आवास योजना में प्लाटों का साइज 40 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर तक होगा।
मिलेगी हर तरह की जानकारी
अधिकारियों की मानें तो इन प्लाटों की बिक्री पूरी तरह से पारदर्शी होगी। हर व्यक्ति इसमें भागीदारी कर सकेगा।
एग्जाम्पल के तौर पर किस एरिया में और कितने वर्ग मीटर का एक प्लाट होगा, इसकी जानकारी भी पीडीए की वेबसाइट पर दी जाएगी।
लंबे समय से जमीनों की कमी से जूझ रहे पीडीए के पास अब लैंड बैंक तैयार हो रहा है।
जिसकी यूज आने वाले समय में बखूबी किया जाएगा। जिससे लोगों की आशियाने की कमी को पूरा किया जा सकेगा।
जो लोग जमीन की तलाश में है उनको इस आवास योजना के तहत प्लाट उपलब्ध होंगे। इसके तहत 350 से अधिक प्लाटों की बिक्री जल्द शुरू की जाएगी। आवेदनक प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा। हमारी ओर से तैयारी जोर शोर से चल रही है।
अजीत कुमार सिंह
सचिव, पीडीए प्रयागराज