एक सप्ताह पहले निकाला जाएगा ऑनलाइन आवेदनदूर होगी जमीन की कमी किफायती दर पर मिलेगा प्लाटजो लोग आशियाने की तलाश में हैं उनके लिए अच्छी खबर है. पीडीए अब उनको किफायती दर पर प्लाट उपलब्ध कराने जा रहा है. इसके लिए जल्द ही पीडीए की ओर से अलग अलग आवासीय योजना के तहत 350 प्लाटों की बिक्री की जाएगी. जिन योजनाओं के तहत यह प्लाट बेचे जाएंगे इसकी जानकारी भी लोगों को ऑनलाइन दी जाएगी. यह लोग इसके आधार पर अपने आवेदन भी जमा करा सकेंगे.

प्रयागराज (ब्यूरो)। इन प्लाटों की बोली कोई भी लगा सकेगा। नीलामी के जरिए इनका आवंटन होगा। बता दें कि झूंसी, झलवा, नैनी, कलिंदीपुरममें प्लाटों की बिक्री के लिए पीडीए तैयारी कर रहा है। इतना ही नही, अपनी जमीनों को भी पीडीए खाली कराने में लगा है। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। तमाम अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की जा रही है। पीडीए की आवास योजना में प्लाटों का साइज 40 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर तक होगा।

मिलेगी हर तरह की जानकारी
अधिकारियों की मानें तो इन प्लाटों की बिक्री पूरी तरह से पारदर्शी होगी। हर व्यक्ति इसमें भागीदारी कर सकेगा।
एग्जाम्पल के तौर पर किस एरिया में और कितने वर्ग मीटर का एक प्लाट होगा, इसकी जानकारी भी पीडीए की वेबसाइट पर दी जाएगी।
लंबे समय से जमीनों की कमी से जूझ रहे पीडीए के पास अब लैंड बैंक तैयार हो रहा है।
जिसकी यूज आने वाले समय में बखूबी किया जाएगा। जिससे लोगों की आशियाने की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

जो लोग जमीन की तलाश में है उनको इस आवास योजना के तहत प्लाट उपलब्ध होंगे। इसके तहत 350 से अधिक प्लाटों की बिक्री जल्द शुरू की जाएगी। आवेदनक प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा। हमारी ओर से तैयारी जोर शोर से चल रही है।
अजीत कुमार सिंह
सचिव, पीडीए प्रयागराज

Posted By: Inextlive