शहर के बादशाही मण्डी में निर्माणाधीन मकान को रोकने पहुंचे पीडीए की टीम को दबे पांव भागना पड़ा. टीम के साथ मकान मालिक मो. अलीम मकान के फस्ट फ्लोर की छत पर पहुंचा. अचानक छत पर गिरा और उसकी मौत हो गई. यह देखते ही कार्रवाई करने पहुंची टीम को पसीना-पसीना हो गई. उसकी मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मौत के कारण को लेकर परिजन तरह-तरह की आशंका जताते लगे. इस पर कोतवाली पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोतवाली एरिया स्थित बादशाही मण्डी निवासी मो। अलीम परिवार के रहता था। बताते हैं कि इन दिनों वह मकान बनवा रहा था। इस बात की खबर पीडीए की टीम को लगी तो निर्माण रोकने व कार्रवाई के उद्देश्य से मौके पर जा पहुंची। लोगों की मानें तो टीम के कुछ लोग उसके साथ निर्माणाधीन मकान के फस्ट फ्लोर की छत पर गए थे। अचानक छप पर अलीम गिरा और उसकी मौत हो गई। यह देखते ही जांच में पहुंची पीडीए की टीम के होश उड़ गए। वह दबे पांव मौके से निकल लिए। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गमजदा परिवार के लोग उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त करने लगे। परिजनों की आशंका और हंगामें की खबर पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

पूछताछ में पता चला है कि वह बीमार रहा करता था। हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है। हालांकि परिजनों के शक को देखते हुए बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।नरेंद्र प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली

Posted By: Inextlive